Under-16 cricket trials in Nagaur on August 24 | नागौर में अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल 24 अगस्त को:…

नागौर में रविवार को अंडर-16 बाॅयज कैटेगरी के लिए ट्रायल होंगे। जिला क्रिकेट संघ नागौर के सचिव राजेंद्र सिंह नांदू ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 16 पुरूष वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर से जयपुर में प्
.
ये डॉक्युमेंट्स साथ ले जाएं
ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच हुआ ही होना चाहिए। नागौर में जिला स्तर पर रविवार को होने वाले ट्रायल के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को निम्न दस्तावेज साथ में लाना आवश्यक है-
1. कम्प्यूटराइज्ड बर्थ सर्टिफिकेट
2. आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट
सिलेक्शन कमेटी में 3 सदस्य
जिला क्रिकेट संघ नागौर की अंडर-16 पुरूष टीम के सलेक्शन के लिए 3 सदस्यीय सलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सुरजन सिंह और सुनील गीला शामिल रहेंगे। कमेटी कॉर्डिनेटर कैलाश चौधरी की मौजूदगी में ट्रायल करवाई जाएगी। ट्रायल के बाद टीम का चयन किया जायेगा। नागौर की जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को 24 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे सेठ किशन लाल कांकरिया स्कूल नागौर के खेल ग्राउंड पर पहुंचना अनिवार्य है।