राज्य
army recruitment rally in sikar | सीकर में सेना भर्ती रैली 25 से: 22 दिन अलग-अलग जिलों के…

सीकर के जिला खेल स्टेडियम में 25 अगस्त से 16 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है। सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक (कर्नल) हरीशचंद्र ने बताया- जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए यह रैली खुली होगी। भर्ती के ल
.
जानिए डेट वाइज कार्यक्रम…
- 25-26 अगस्त को राजस्थान के सभी जिलों के लिए खुली भर्ती।
- 27 अगस्त जयपुर (आमेर, बस्सी, चौंमू, दूदू, फुलेरा, सांभर, जयपुर, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, शाहपुरा), सीकर (दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़), डीडवाना-कुचामन (छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा, परबतसर) के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 28 अगस्त को (खंडेला, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, सीकर, सीकर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर), डीडवाना-कुचामन (छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू)।
- 29 अगस्त जयपुर (आमेर, आंधी, बस्सी, चाकसू, दूदू, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, किशनगढ़-रेनवाल, कोटखावदा, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, फागी, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा, तुंगा), डीडवाना-कुचामन (लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा, परबतसर)।
- 30 अगस्त जयपुर (चौंमू, फुलेरा, जयपुर, जालसू), सीकर (दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला)।
- 31 अगस्त सीकर (फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर, सीकर ग्रामीण)।
- 1 सितंबर जयपुर (आमेर, बस्सी, चाकसू, फुलेरा, सांभर लेक, जयपुर, जालसू), सीकर (रींगस, श्रीमाधोपुर)।
- 2 सितंबर जयपुर (आमेर, चाकसू, चौंमू, दूदू, फुलेरा, सांभर लेक, जयपुर, जालसू, जमवारामगढ़, जोबनेर, किशनगढ़-रेनवाल, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, शाहपुरा), सीकर (दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, नीमकाथाना, पाटन, रामगढ़ शेखावाटी, रींगस, सीकर, सीकर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर), डीडवाना-कुचामन (छोटी खाटू, डीडवाना, कुचामन सिटी, लाडनू, मकराना, मौलासर, नांवा, परबतसर)।
- 4 सितंबर जयपुर (चौंमू, दूदू, जालसू, किशनगढ़-रेनवाल, कोटखावदा, रामपुरा डाबड़ी, सांभर, सांगानेर, शाहपुरा, तुंगा)।
- 7 सितंबर जयपुर (आंधी, जमवारामगढ़, जोबनेर, कालवाड़, माधोराजपुरा, मौजमाबाद, फागी, रामपुरा डाबड़ी), डीडवाना-कुचामन (कुचामन सिटी, मौलासर, नांवा)।
- 8 सितंबर डीडवाना-कुचामन (लाडनू, नांवा, परबतसर)।
- 9 सितंबर सीकर (दांतारामगढ़), डीडवाना-कुचामन (लाडनू, मकराना)।
- 10 सितंबर सीकर (दांतारामगढ़, धोद, फतेहपुर, खंडेला)।
- 11 सितंबर सीकर (खंडेला, लक्ष्मणगढ़, नेछवा, पाटन, रींगस)।
- 12 सितंबर सीकर (नेछवा, सीकर, सीकर ग्रामीण, श्रीमाधोपुर)।
- 13 सितंबर सीकर (नीमकाथाना, रामगढ़ शेखावाटी, श्रीमाधोपुर)।
- 14 सितंबर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण।
यह चाहिए होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट
- प्रवेश पत्र की लेजर प्रिंटर पर मुद्रित (दो प्रतियां)।
- 20 पासपोर्ट साइज फोटो।
- मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/बोर्ड/विश्वविद्यालय के मूल और फोटोकॉपी।
- ओपन स्कूल के लिए स्कूल छोड़ने/स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, 8वीं कक्षा के प्रमाण-पत्र।
- सीबीएसई बोर्ड के लिए 10वीं और 12वीं का प्रवेश पत्र।
- निवास, जन्म, जाति और धर्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन, फोटो के साथ।
- चरित्र प्रमाण पत्र स्कूल/कॉलेज और पुलिस से।
- अविवाहित प्रमाण-पत्र पिछले 6 महीने के भीतर बना हो।
- इसके अलावा शपथ पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरपंच/नगर सेवक प्रमाण पत्र, अदालत दावा प्रमाण पत्र, टैटू प्रमाण पत्र, संबंध प्रमाण पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, डिप्लोमा, ‘ओ’ लेवल आईटी कोर्स, ड्राइविंग लाइसेंस मूल और फोटोकॉपी।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
- सभी मूल दस्तावेजों की कम से कम एक फोटोकॉपी लाना अनिवार्य।
- निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहें।
- भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सेना भर्ती वेबसाइट देखें।