राष्ट्रीय

‘NDA के सांसदों से भी मांगूंगा समर्थन, क्योंकि…’, उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार…

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अगले महीने 9 सितंबर, 2025 को चुनाव होने वाले हैं. विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने चुनाव के लिए नामांकन भी भर दिया है. नामांकन के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मुझे कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है और मैं सत्ता पक्ष की पार्टियों से भी अपने लिए समर्थन की मांग करूंगा.

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “आज की स्थिति में जब मैं बात कर रहा हूं तो अब मैं विपक्षी राजनीतिक पार्टियों का कैंडिडेट हूं क्योंकि मुझे कई और पार्टियां भी सपोर्ट कर रही हैं. मैं अरविंद केजरीवाल से मिला हूं, उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मुझे मदद का आश्वासन दिया है. IUML वाले इंडिया गठबंधन के नहीं है लेकिन उन्होंने भी मदद करने की बात कही है. मुझे उम्मीद है कि मुझे एक अच्छा सपोर्ट मिल रहा है.”

NDA की क्षेत्रीय पार्टियों के समर्थन पर बोले रेड्डी

बी. सुदर्शन रेड्डी ने सतारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) की क्षेत्रीय पार्टियों के समर्थन पर कहा, “मैं पत्र लिखने वाला हूं कि मुझे मदद कीजिए. क्योंकि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं हूं, कभी किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं रहा, न ही अभी हूं और न आगे कभी भविष्य में रहूंगा. इसलिए मेरा हर राजनीतिक पार्टी से वोट मांगने का पूरा हक है.”

राजनीतिक लड़ाई पर क्या हैं रेड्डी के विचार

सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है क्योंकि मैं कोई पॉलिटिशियन नहीं हूं, लेकिन यह एक वैचारिक लड़ाई है. एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन एक एक्सट्रीम ऑफ थाट से आते हैं. इसलिए वैचारिक लड़ाई कहा जा सकता है, लेकिन कोई निजी या राजनीतिक लड़ाई नहीं है.”

क्रॉस वोटिंग पर और NDA से वोट की उम्मीद पर बोले रेड्डी

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने क्रॉस वोटिंग और एनडीए से वोट मिलने की उम्मीद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “क्यों नहीं, नीतीश बाबू और नवीन बाबू वह महान नेता हैं, मैं उनको निजी तौर पर जानता हूं. मैं उनसे मदद जरूर मांगूंगा.“

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर रेड्डी की प्रतिक्रिया

बी. सुदर्शन रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “मुझे समझ में नहीं आई वह बात क्योंकि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का 2011 में आया था. यह मेरा फैसला नहीं था यह बेबुनियादी है. फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. मेरे बराबर में भाई बैठे थे, जस्टिस एस. एस. आज वह इस दुनिया में नहीं हैं. गृह मंत्री सुप्रीम कोर्ट की बात कर रहे हैं, यह उनकी समझ की बात है. इससे मुझे कोई तकलीफ नहीं हुआ. मैं अपने फैसले के बारे में बात नहीं करता. ऐसा कोई फैसला नहीं था यह फिर इसके लिए सरकार के लिए कोई रुकावट होती. क्योंकि कौन बोल सकता है सरकार को कि वायलेंस कर रहे हैं xyz कोई भी. आपको जो करना है आप करिए हम कौन होते हैं आपको रोकने वाले.”

जगदीप धनखड़ इस्तीफे पर बोले रेड्डी

इसके अलावा, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोलते हुए बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “मुझे किसी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछिए, वह भी एक सम्मानीय व्यक्ति हैं, उनके क्या कारण रहे, मुझे नहीं पता है. हर रोज चीजें बदलती हैं, तो आगे क्या होगा यह देखेंगे.”

यह भी पढ़ेंः ‘उपराष्ट्रपति चुनाव में भी होगा PM-CM जेल भेजने वाले बिल का इस्तेमाल’, मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button