The accused of robbery with a reward of Rs 5000 arrested Bundi Rajasthan | लूट का 5 हजार रुपए…

दी की केशोरायपाटन थाना पुलिस ने लूट के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
बूंदी की केशोरायपाटन थाना पुलिस ने लूट के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी विकास गोचर उर्फ कोमल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
.
घटना 31 मई की रात करीब 11 बजे की है। इंद्र कुमार उर्फ बंटी कोटा से बजाज सीटी 100 बाइक पर केशोरायपाटन लौट रहे थे। नार्दन बाईपास से पटोलिया मार्ग पर तीन लोगों ने एक बाइक पर आकर उन्हें रोका। आरोपियों ने लाठियों से हमला कर दिया।
हमले में इंद्र कुमार के सिर से खून निकल आया। उनके पैर, कमर और बाईं कलाई में भी चोटें आईं। आरोपियों ने पीड़ित के दो मोबाइल फोन और जेब से 2500 रुपए छीन लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में के. पाटन थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 184/2025 के तहत कार्रवाई की। अब इनामी आरोपी विकास गोचर की गिरफ्तारी से मामले में दूसरी सफलता मिली है।