Pickup collided with container in Sirohi, driver injured | सिरोही में कंटेनर में घुसी पिकअप,…

उथमण टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी।
ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर उथमण टोल प्लाजा के पास शनिवार देर शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। इससे ड्राइवर घायल हो गया। पिकअप डीसा गुजरात से सब्जियां लेकर जोधपुर जा रही थी।
.
घटना उथमण टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले एक होटल के सामने हुई। हादसे में पिकअप ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रोला भी आ रहा था। ट्रोला ड्राइवर ने समय रहते हुए अपना वाहन बचा लिया और आगे निकल गया। इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई।