Initiative for the devotees coming to Baba’s fair | पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगाए…

रामदेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर।
जोधपुर में ट्रैफिक पुलिस बाबा रामदेवरा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है। ट्रैफिक पुलिस की टीमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बाइकों पर रिफ्लेक्टर लगा रही है, जिससे कि रात के समय कोई हादसा नहीं हो।
.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से एएसआई शिवलाल, हेड कॉन्स्टेबल नृसिंह राम, कैलाश राजपुरोहित और उनकी टीम ने शताब्दी सर्किल से निकलने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इसके साथ ही उन्हें रामदेवरा मेले में सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी से जुड़े पंपलेट भी बांटे गए।
पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।
बाइक और कारों से आते हैं श्रद्धालु
बता दें कि जोधपुर में मसूरिया का बाबा रामदेव मेला आयोजित हो रहा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाइक, कार लेकर आते हैं। कई बार सुरक्षा का ख्याल नहीं रखने पर सड़क दुर्घटना भी सामने आती है। इसके अलावा रात में पैदल चलने वाले श्रद्धालु भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से रिफ्लेक्टर लगवाए जा रहे हैं।
उड़ान फाउंडेशन की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।
वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
वहीं उड़ान फाउंडेशन की ओर से ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। इसमें ADCP दुर्गाराम चौधरी, उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने वाहनों के और यात्रियों के बैग पर रिफ्लेक्टर लगाए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह, डूंगरा राम, विनोद सहित किशोर सिंह सोलंकी, प्रतीक सोनी भी उपस्थित रहे।
ADCP ने भी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए।