Brother-in-law made plans in Jaipur, got a girlfriend and then kidnapped him | जयपुर में साले…

जयपुर में युवक को किडनैप कर लूटने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किडनैप कर लूट की प्लानिंग पीड़ित के साले ने ही की थी। एक युवती को गर्लफ्रेंड बनाकर पूरी साजिश रची गई। फिर आरोपी साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने
.
DCP (नॉर्थ) करन शर्मा ने बताया- वी.पी सिंह गुर्जर (22) निवासी बामणवास सवाईमाधोपुर और दर्शिका कुमारी बैरवा (23) निवासी सपोटरा करौली को अरेस्ट किया है। पकड़ी गई आरोपी दर्शिका कुमारी ने प्लानिंग के तहत बातचीत कर पीड़ित से दोस्ती की थी। मिलने के बहाने बुलाकर पीड़ित को धोखे से कार में बैठाकर ड्राइवर वी.पी सिंह के साथ मिलकर किडनैप किया था। मामले में मास्टर माइंड साले रविन्द्र और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
गर्लफ्रेंड बनवाकर किडनैपिंग, मारपीट कर लूटे रुपए
SHO (गलतागेट) उदय सिंह ने बताया- 19 अगस्त को मालपुरा गेट निवासी 27 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 18 अगस्त को दशु नाम की लड़की ने कॉल कर मिलने के लिए WTP बुलाया। कार में बैठी मिली लड़की ने उसकी बाइक को पार्किंग में खड़ा करवा दिया। कार में उसे साथ में बैठाकर ड्राइवर को खोले के हनुमानजी चलने की कहा। दर्शन कर वापस लौटते समय कुछ ही दूरी पर चार-पांच लड़कों ने उनकी कार रोक ली। उसमें साला रविन्द्र भी था, जिसने सिर पर तौलिया डाल रखा था।
दोनों तरफ के गेट खोलकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर कार में ही डालकर किडनैप कर लिया। साले रविन्द्र ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर लड़की के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिए। दूसरी गाड़ी में पटककर उसे बसवा के पास पहाड़ियों में ले गए। मारपीट कर लड़की के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। रात करीब 3 बजे मौका पाकर भागकर ट्रेन में बैठकर जयपुर आया।