राज्य

24-hour AI Hackathon in Jaipur | जयपुर में 24 घंटे का एआई हैकाथॉन: 5 टीमों ने जेनरेटिव…

हैकाथॉन का थीम ‘सोल्व फॉर इम्पैक्ट’ रखा गया।

जयपुर में एलिया आईटी सॉल्यूशंस ने एक अनूठा हैकाथॉन आयोजित किया। यह 22-23 अगस्त तक राजापार्क स्थित कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर में चला। इस हैकाथॉन का थीम ‘सोल्व फॉर इम्पैक्ट’ रखा गया।

.

सीईओ मेघा भाटिया ने बताया- हैकाथॉन में 5 फाइनलिस्ट टीमों ने हिस्सा लिया। टीमों ने एजेंटिक एआई, एलएलएम और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी पर काम किया। यह कोडिंग मैराथन 24 घंटे नॉन-स्टॉप चली। इसमें अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स ने मार्गदर्शन किया।

टीमों ने एजेंटिक एआई, एलएलएम और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी पर काम किया। यह कोडिंग मैराथन 24 घंटे नॉन-स्टॉप चली।

विजेता टीम को 35,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। साथ ही टीम के सदस्यों को सिक्योरिटी कैमरा भी वितरित किया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में एआई और जेनरेटिव टेक्नोलॉजी इनोवेशन का मुख्य आधार बनेंगी। कंपनी की सीईओ मेघा भाटिया के अनुसार, यह आयोजन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई सोच को बढ़ावा देने का प्रयास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button