Udaipur police arrested 324 miscreants | पुलिस की 115 टीमों ने 324 बदमाश किए गिरफ्तार: एरिया…

उदयपुर पुलिस ने 324 बदमाश गिरफ्तार किए।
पुलिस ने उदयपुर जिले में अपराध पर रोक लगाने के लिए एरिया डोमिनेंस अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 324 बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत पुलिस की 115 से अधिक टीमों ने 780 स्थानों पर दबिश देकर इन लोगों को पकड़ा है।
.
पुलिस ने यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।
115 टीमों का किया गठन
विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और अजंना सुखवाल के सुपरविजन में 115 से अधिक टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में 510 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने जिले में 780 से अधिक स्थानों पर एक साथ दबिश दी।
7 बदमाशों पर हत्या का केस
गिरफ्तार किए गए 324 लोगों में से 7 ऐसे थे जो हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, और डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित थे। इसके अलावा, 54 स्थायी,गिरफ्तारी वारंटी और 23 सामान्य मामलों में वांछित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 228 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत 17 नए मामले दर्ज किए और 12 लेागों को गिरफ्तार किया गया। टीमों ने 32 हिस्ट्रीशीटरों के घर पर भी दबिश देकर उनसे पूछताछ की।
लगातार हो रही कार्रवाई
एसपी गोयल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दें और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।