Blood donation camp organized by Brahma Kumari University | ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा…

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सामाजिक सेवा विंग द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर और राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की स्मृति में आज शनिवार को खड़ेश्वर महादेव मंदिर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
.
शिविर का शुभारंभ कर 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा किया गया। प्रोग्राम में ब्रह्माकुमारी गांधीनगर केंद्र की मुख्य प्रशासिका कविता दीदी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सिर्फ चित्तौड़गढ़ में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक चल रहे एक राष्ट्रीय महाअभियान का हिस्सा है।
यह महाअभियान राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश में एक साथ 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है। यह किसी भी आध्यात्मिक संस्था द्वारा आयोजित सबसे बड़ा रक्तदान अभियान है। अगर ऐसा हुआ तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ के रक्तदान शिविर में जिले भर से लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। राष्ट्र सेवा की भावना के साथ कुल 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी रक्तदाताओं ने इस काम में भाग लेकर समाज और देश के प्रति अपनी सेवा भावना को दर्शाया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें स्काउट गाइड के सीईओ चंद्र शंकर श्रीवास्तव, आचार्य तुलसी फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने ब्रह्माकुमारी संस्था की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।