RLP to contest Panchayat elections against Congress-BJP | हनुमान बेनीवाल बोले- कांग्रेस-बीजेपी…

राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ अन्य दलों के साथ प्रदेशभर में रैली करेगी। शनिवार को जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने
.
शहीद स्मारक पर बेनीवाल को ज्ञापन देते युवा।
हनुमान बेनीवाल ने कहा- किरोड़ी लाल मीणा बहुत मुश्किल से सेट हुए हैं, जिसकी मुझे भी काफी खुशी है। अब वह भजनलाल जी के काफी नजदीक आ गए हैं। भजनलाल जी डॉक्टर साहब और मैडम मिलकर हवाई सर्वे कर राजस्थान को आगे ले जाने का काम रहे हैं। डॉक्टर साहब और मेरे में इसी बात का अंतर है। हम लड़ते नहीं और अगर लड़ते हैं तो पीछे नहीं हटते हैं। चाहे जान ही क्यों न चली जाए। लेकिन उनका लक्ष्य तो अब सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ हवाई जहाज में घूमना ही रह गया है। लेकिन वह लड़कर आ जाते है और फिर चले जाते हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा- पिछले 122 दिनों से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर राजधानी जयपुर में युवाओं का धरना जारी है। इस दौरान आक्रोश आंदोलन से लेकर कई बड़ी रैलियां का आयोजन किया गया। हम राज्यपाल से भी भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर मिले। लेकिन कोई समाधान अब तक नहीं निकल पाया। मैंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया। जहां हमने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की अपनी मांग को भी रखा। जो वादा सरकार गठन से पहले बीजेपी ने किया था। उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है।
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं पर निशाना साधा।
कॉपियां तो गाय खा चुकी
पेपर लीक में पूर्व मुख्यमंत्री के PSO का नाम आ चुका है। दूध चाय और किराने की दुकानों पर कॉपियां चेक हो रही है। कई कॉपियां तो गाय खा चुकी है। काफी राजनेताओं का पेपर लीक में नाम आ चुका है। लेकिन बावजूद इसके अब तक इस मुद्दे पर सरकार सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है।
बेनीवाल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के शासन में फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लेकर भी काफी लोग नौकरी लगे थे। उनमें सही कौन और गलत कौन इसको लेकर अब आम जनता के मन में भी संशय आ गया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उन तमाम लोगों की जांच की जाए। जिन्होंने दिव्यांग सर्टिफिकेट लेकर सरकारी नौकरी हासिल की है। लेकिन मुझे लगता है कांग्रेस बीजेपी के आगे नतमस्तक हो चुकी है। उनके पास वोट चोरी के अलावा कोई दूसरा नारा नहीं बचा है।
इंडिया अलायंस में हम भी कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन राजस्थान में वोट चोरी के नारे का मतलब नहीं है। यहां जनता की युवाओं की समस्याओं पर कांग्रेस को मैदान में आकर लड़ना चाहिए। लेकिन यह काम राजस्थान में सिर्फ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही कर रही है।
पंचायत चुनाव में हम जीत जाएंगे
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेसी नेता मान रहे हैं कि हम झालावाड़ में स्कूल घटना को चुनावी मुद्दा बना लेंगे। जिससे पंचायत चुनाव में हम जीत जाएंगे। तब कोई गमछा घुमा लगा। कोई दूसरा काम कर लेगा। इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जनता को अपनी आदत बदलनी होगी।
बेनीवाल ने कहा- इस बार राजस्थान में पंचायत चुनाव में राजस्थान की जनता और नौजवान कांग्रेस और बीजेपी की रैंक निकाल देंगे। इसके बाद 2028 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को घर बिठाकर नई ताकत खड़ी करेंगे। भविष्य में इसको लेकर हम कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जितने भी दल हैं, उनके साथ मिल प्रदेशभर में रैलियां करेंगे।