राष्ट्रीय

Delhi Khatu Shyam Salasar Balaji Temple Helicopter Booking | VIP Darshan | दिल्ली से…

दिल्ली से खाटूश्यामजी (सीकर)-सालासर बालाजी (चूरू) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आज (शनिवार) से शुरू हो गई। फिलहाल एक दिन में एक ही उड़ान होगी। हेलिकॉप्टर में आने वाले लोगों को मंदिर में VIP दर्शन करवाए जाएंगे। इसके अलावा होटल और खाने-पीने की सुविधा भी दी जाए

.

पहले दिन शनिवार को कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ हेलिकॉप्टर से बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर खाटूश्यामजी मंदिर से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा।

कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ हेलिकॉप्टर से बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे।

एक ही दिन में दो धाम के दर्शन कुमार विश्वास ने कहा- मुझे यहां हेलिकॉप्टर से प्रथम यात्री के रूप में आने का सौभाग्य मिला। मैं भगवान के श्री चरणों में अपना माथा रखने के लिए आया हूं।

लोगों की प्लानिंग रहती है कि एक ही दिन में खाटूश्यामजी-सालासर जाकर भगवान के दर्शन करें। अब यह सुविधा शुरू हो चुकी है।

लोगों की भारत के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति रुचि बढ़ रही है। यह एक तरह से भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का उदयकाल है।

खाटूश्यामजी-सालासर जैसी पुण्य भूमि पर पहुंचने के लिए अब हवाई सुविधा दिल्ली से उपलब्ध कराई जा रही है।

कुमार विश्वास ने कहा- राजस्थान से मेरा पुराना नाता है। यह दैवीय विधान होता है, जब बाबा तय करते हैं, तब ही आपको बाबा के दर्शन होते हैं। किसी व्यक्ति के सामर्थ्यता, धन लोकप्रियता से कुछ नहीं होता।

इस बार ताजमहल से अधिक लोग राम मंदिर, वृंदावन और खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हैं। युवाओं का अध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ रहा है। अब लोग दिल्ली, रोहिणी या नोएडा से एक ही दिन में उड़कर खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने कार्य क्षेत्र में लौट सकते हैं।

दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से भरेगी उड़ान हेलिकॉप्टर की उड़ान दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से शुरू होगी। यहां से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होगा। शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी।

पूरी यात्रा का कार्यक्रम तय है, ताकि समय की बर्बादी न हो। यह सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित की जा रही है। कंपनी देशभर में प्राइवेट हेलिकॉप्टर-चार्टर सेवाएं देती है।

जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं…

  • वीआईपी दर्शन– दोनों मंदिरों में लंबी कतारों से बचते हुए सीधे गर्भगृह तक पहुंच, जहां भक्त आराम से दर्शन कर सकेंगे।
  • लग्जरी हेलिकॉप्टर यात्रा– हेलिकॉप्टर में सुगम और आरामदायक सफर, जिसमें हवाई नजारे का आनंद लिया जा सकेगा।
  • कॉम्पलीमेंट्री लंच – वापसी से पहले शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, जो यात्रा का हिस्सा है।
  • फ्रेश-अप की सुविधा– खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल के कमरे उपलब्ध (ट्विन-शेयरिंग आधार पर), जहां भक्त तरोताजा हो सकेंगे। अलग कमरे की मांग पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है।
  • सांस्कृतिक जानकारी– यात्रा के दौरान दोनों मंदिरों के इतिहास, परंपराओं और महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।

खाटूश्यामजी में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने की ये खबर भी पढ़ें

दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी तक शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा:6 घंटे में होंगे VIP दर्शन, लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी; जानें- कितना होगा किराया

सीकर के खाटूश्यामजी धाम और सालासर बालाजी में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी मंदिरों तक हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

कुमार विश्वास बोले-ताजमहल से ज्यादा लोग,राम मंदिर और खाटूश्यामजी आए:कहा- युवाओं का आध्यात्मिकता की तरफ रुझान बढ़ा; धन लोकप्रियता से कुछ नहीं होता​​​​​​​

सीकर में खाटूश्यामजी आए कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने कहा- राजस्थान से मेरा पुराना नाता है। भारत के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है। इस बार ताजमहल से ज्यादा लोग राम मंदिर, वृंदावन दर्शन और खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button