राष्ट्रीय

Chandigarh number 0001 sold Rs 36.43 lakh | चंडीगढ़ में 3 थार की कीमत में बिका 0001 नंबर:…

चंडीगढ़ में 4 दिन फैंसी और मनपसंद नंबरों की नीलामी की गई। फोटो AI जेनरेटेड है।

चंडीगढ़ में गाड़ियों के फैंसी नंबरों के लिए इस बार लगी बोली ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इनमें पहला 0001 नंबर इतना महंगा रहा, जितने में एक टोयोटा फॉरच्यूनर या 3 थार गाड़ी खरीदी जा सकती हैं। इस नंबर की कीमत 36.43 लाख रुपए लगाई गई।

.

यह अब तक का सबसे महंगा नंबर बन गया है। सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) ने नीलामी में टॉप-7 नंबर बेचकर ही 128.15 लाख रुपए कमा लिए। वहीं, पूरी नीलामी में अथॉरिटी को 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है।

कुल 577 नंबर नीलाम हुए अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, RLA ने 19 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक नीलामी का समय रखा था। यह नीलामी गाड़ी के फैंसी और मनपसंद नंबरों के चाहने वाले लोगों के लिए थी। इस दौरान नीलामी के लिए सैकड़ों नंबर रखे गए।

इनमें नई सीरीज CH01-DA के अलावा पुरानी सीरीज के भी फैंसी नंबर शामिल थे। कुल 4 दिनों तक चली नीलामी में अथॉरिटी ने 577 फैंसी नंबर बेचे, जिनसे कुल 4 करोड़ 08 लाख 85 हजार रुपए का बिजनेस किया।

अथॉरिटी के लिए 1 साल में फैंसी नंबर नीलाम कर कमाई यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है। रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी के अधिकारी प्रद्युमन सिंह का कहना है कि इस नीलामी से प्राप्त राजस्व ने अब तक के सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित RLA का कार्यालय। – फाइल फोटो

पिछले साल की नीलामी भी रही थी खास इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में भी विभाग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। उस नीलामी से भी विभाग को 2.26 करोड़ रुपए राजस्व मिला था। उस समय सीरीज का 0001 नंबर 16.50 लाख रुपए में बेचा गया था, जो पिछली नीलामियों में सबसे ज्यादा था।

इसके अलावा 0009 नंबर 10 लाख रुपए में बिका था। पिछले साल विभाग ने कुल 489 फैंसी नंबरों की नीलामी की थी।

कैसे होती है नीलामी RLA के मुताबिक, ई-नीलामी में केवल चंडीगढ़ के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होता है। इसके बाद वेबसाइट पर नीलामी में शामिल सीरीज के सभी नंबर प्रदर्शित होते हैं। पंजीकरण करवा चुके लोग इन पर बोली लगाते हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है, उसे नंबर अलॉट कर दिया जाता है। हालांकि, नंबर मिलने से पहली ही बोलीदाता को पूरे पैसे जमा कराने पड़ते हैं।

कभी-कभी गाड़ी से ज्यादा खर्चा इसके नंबर पर बता दें कि चंडीगढ़ के लोग अपने VIP स्टेटस के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए उनमें अपने वाहनों के लिए फैंसी नंबर खरीदने का भी क्रेज रहता है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि वाहन मालिक अपनी गाड़ी से भी ज्यादा खर्चा इसके नंबर पर कर देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button