राज्य

Young wife got her elderly husband killed in bayana | 30-साल की पत्नी ने करवाई 60-साल के पति की…

करौली से लापता हुए 60 साल के बुजुर्ग की लाश गांव से 30 किलोमीटर दूर भरतपुर के बयाना में मिला। बुजुर्ग की हत्या उसकी 30 साल की पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर की थी।

.

आरोपी पत्नी बुजुर्ग पति को बहाने से खेत लेकर गई थी, जहां पर पहले से छुपे बैठे पत्नी के प्रेमी ने अपने भांजे और एक साथी के साथ मिलकर किडनैप किया था और गला दबाकर मार डाला था।

इसके बाद 30 किलोमीटर दूर बयाना सदर थाना इलाके के भिड़ावली गांव के जंगलों में बने सूखे कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भांजे और उसके साथी को पकड़ लिया है। मामला बालघाट थाना इलाके का है।

पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी प्रेमी पिंटू गुर्जर के भांजे अनिल (खाकी शर्ट में) के साथ एक अन्य आरोपी को पकड़ा है।

बयानों पर शक होने पर कॉल डिटेल खंगाली थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया- देवी सहाय गुर्जर (60) निवासी मुडिया गांव 20 अगस्त की रात से लापता था। 21 अगस्त को देवी सहाय की पत्नी कुसुम (30) ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी के बयानों पर शक हुआ। इसके बाद कुसुम की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला गया।

जांच की तो पता चला की कुसुम का करौली के जयसिंहपुरा निवासी पिंटू गुर्जर (30) से प्रेम प्रसंग था। पिंटू की मुडिया गांव में एक रिश्तेदारी है। कुसुम और पिंटू की मुलाकात गांव में ही हुई थी। देवी सहाय दोनों के प्रेम प्रसंग के बीच में बाधा बन रहा था तो उसको मारने की साजिश रची।

थाना प्रभारी ने बताया- कुसुम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 20 अगस्त की रात को वह अपने पति को बहाने से खेतों की ओर ले गई। यहां पिंटू गुर्जर अपने भांजे अनिल और एक अन्य व्यक्ति के साथ पहले से छुपा बैठा था। तीनों ने मिलकर देवी सहाय को किडनैप कर लिया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी।

जंगल में सूखे कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की लाश थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया- कुसुम के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू गुर्जर के भांजे अनिल और एक अन्य साथी को दबोच लिया। अनिल की निशानदेही पर शनिवार शाम देवी सहाय का शव बयाना सदर थाना इलाके के भिड़ावली गांव के जंगल में एक सूखे कुएं से बरामद किया। मौके से FSL टीम ने सबूत भी जुटाए।

पुलिस ने बताया- कुसुम और देवी सहाय की शादी 15 साल पहले हुई थी। उनके 10 साल का बच्चा है। पिंटू गुर्जर घरों में मार्बल लगाने के ठेके लेता है। बालघाट थाना पुलिस की सूचना पर बयाना के एएसपी हरिराम कुमावत, डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ और सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button