राज्य

26 illegal buses seized on Jaipur-Khatu Shyamji road | जयपुर-खाटूश्यामजी रूट पर चल रही 26 बस…

जयपुर-खाटू श्यामजी रूट पर चल रही अवैध बसों के खिलाफ अभियान चलाया है। आरटीओ सेकेंड ने कार्रवाई कर 26 बस जब्त की हैं। इनमें बिना परमिट चलना, टैक्स चोरी करना, ज्यादा सवारियां भरना, गाड़ी की बॉडी में बदलाव और बीमा-फिटनेस की कमियां पाई गई हैं। विभाग ने दो

.

मोटर वाहन निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने बताया- अभियान की सबसे खास बात यह रही कि पहली बार पकड़ी गई बसों में बैठे यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर आगे भेजा गया। इसके लिए पकड़ी गई बसों के मालिकों से तय सरकारी किराया लिया गया और उसी से दूसरी बसों का भाड़ा चुकाया गया। इससे यात्रियों को रास्ते में कोई दिक्कत नहीं आई और माहौल भी शांत रहा।

26 बसों की जब्ती और यात्रियों को तुरंत दूसरी बसों से भेजना एक बड़ा कदम है। पहली बार सरकारी दरों पर किराया सीधे दूसरी बसों के मालिकों को दिया गया। उन्होंने साफ किया कि आगे भी अवैध बसों पर सख्ती जारी रहेगी और लोगों को सुरक्षित व सस्ती यात्रा ही मिलेगी।

खाटू जाने वालों को परेशानी से मिलेगी मुक्ति

राजेश कुमार चौधरी ने बताया- यह रास्ता धार्मिक और सामाजिक नजर से बहुत अहम है। अब तक इस पर सीधी सरकारी या परमिट वाली बस सेवा ठीक से नहीं थी। लोग निजी बसों पर ही निर्भर रहते थे। ये बसें मनमाना किराया वसूलती थी और हालत भी ठीक नहीं रहती थी।

अब मिलेंगी नई और सुरक्षित बसें

सरकार ने इस रास्ते को उपनगरीय मार्ग घोषित कर दिया है। अब यहां 75 नई बसें परमिट लेकर चलेंगी। केवल 2016 या उसके बाद बनी बसों को ही मंजूरी दी गई है। बस की सीट क्षमता भी ड्राइवर सहित 35 से ज्यादा होना जरूरी है। इससे यात्रियों को अब नई, सुरक्षित और आरामदायक बसों में सफर करने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button