टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, पंत-सहवाग इतनी बार शतक से चूके

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज पंकज रॉय थे. पंकज साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हुए थे.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज एम एल जयसिम्हा दूसरे खिलाड़ी थे, जो 99 के स्कोर पर आउट हुए. वो पाकिस्तान के खिलाफ 1960 में शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज अजीत वाडेकर साल 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हुए थे. वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विदेश में 99 के स्कोर पर आउट हुए.
रुसी सुरती साल 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हुए थे. सुरती ऑकलैंड में ऐतिहासिक शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. नवजोत साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हुए थे.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इकलौते बल्लेबाज हैं, जो 99 के स्कोर पर दो बार आउट हुए हैं. पहले साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ, वहीं दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 1997 में 99 पर आउट हुए थे.
पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सहवाग साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हुए थे.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए. धोनी 99 पर आउट हो गए.
पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. विजय साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
भारतीय टीम के वर्तमान में विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम भी पिछले साल लिस्ट में शामिल हो गया था. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2024 में 99 रन पर आउट हो गए थे.
Published at : 23 Aug 2025 09:22 PM (IST)