मनोरंजन

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने मिलकर बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ी 2025 की सैकड़ों फिल्मों की कमर

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ दोनों को एक दिन रिलीज किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके से एक दिन पहले रिलीज हुई दोनों फिल्मों की वजह से साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिला. एक फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर तो दूसरी में रजनीकांत और आमिर खान-नागार्जुन समेत कई जाने-माने सितारे जब आमने-सामने आए तो ‘वॉर 2’ वर्सेज ‘कुली’ के तौर पर इसे देखा जाने लगा.

दोनों ही फिल्मों का बजट भी हाई है. स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ को 450 करोड़ और ‘कुली’ को 375 करोड़ में बनाया गया है. इस हिसाब से दोनों जब तक अपने-अपने बजट का दोगुना नहीं कमा लेतीं, तब तक हिट नहीं कही जा सकतीं. भले ही इन्हें अभी तक हिट का टैग न मिला हो, लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अपनी-अपनी जगह पर एक-एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया है.

‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के नाम कौन सा अद्भुत रिकॉर्ड

इस साल रिलीज हुई सैकड़ों भारतीय फिल्मों में से इन दोनों फिल्मों ने टॉप 5 में जगह बना ली है. भले ही ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से पीछे रह गई है लेकिन दोनों ही फिल्मों ने इस साल की कई फिल्मों को पीछे जरूर छोड दिया है.

  • ‘कुली’ ने स्टोरी लिखे जाने तक इंडिया में अब तक 243.74 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और ये ‘छावा’ (601.54 करोड़) और ‘सैयारा’ (326.15 करोड़) के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है.
  • अब ‘वॉर 2’ की बात करें तो ये 213.93 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इससे आगे ‘छावा’ (601.54 करोड़),’सैयारा’ (326.15 करोड़), ‘कुली’ (243.74 करोड़), ‘महावतार नरसिम्हा’ (224.25 करोड़) हैं.

दोनों फिल्में वर्ल्डवाइड भी कमा चुकी हैं इतना

‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड 9 दिनों में 447.5 करोड़ और ‘वॉर 2’ ने 320 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यानी दोनों फिल्मों ने टोटल मिलकर 767.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानी दोनों ही फिल्मों का अलग-अलग भले ही फायदा न हुआ हो लेकिन इनसे थिएटर मालिकों को पिछले 10 दिनों में जरूर फायदा मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button