बॉलीवुड के पांच सेलेब्स: पहले हुआ इश्क, शादी भी रचाई, फिर तलाक लेकर रिश्ता किया खत्म

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लव स्टोरीज़ हमेशा लोगों का ध्यान खींचती हैं. लेकिन हर कहानी का अंत खुशियों से नहीं होता. कई मशहूर जोड़ियाँ, जो कभी गहरे प्यार में थीं, बाद में अलग हो गईं. यहां ऐसे ही पांच सेलेब्स की कहानियां हैं, जिन्होंने शादी तो की लेकिन रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ.
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान बचपन के दोस्त हैं और इनकी लव स्टोरी अक्सर चर्चाओं में रही. साल 2000 में जब दोनों ने शादी की. करीब 13 साल साथ रहने के बाद 2013 में दोनों अलग हो गए. आज भी ये दोनों अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करते हैं और एक-दूसरे के दोस्त भी हैं.
आमिर खान ने 2005 में फिल्ममेकर किरण राव से शादी की थी. यह रिश्ता उस दौर में काफी चर्चित रहा क्योंकि दोनों की सोच काफी मॉडर्न थी. लेकिन करीब 15 साल साथ रहने के बाद 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. इसके बावजूद, आज भी वे अच्छे दोस्त हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी, और उस समय यह रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा. इसकी सबसे बड़ी वजह थी दोनों के बीच का उम्र का फर्क, जिस पर कई सवाल उठे. शादी के बाद दोनों ने अपने जीवन को खूबसूरती से आगे बढ़ाया. हालांकि साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया.
फरहान अख्तर ने साल 2000 में सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी. करीब 16 साल तक यह रिश्ता मजबूती से चला और इस दौरान इनके घर दो प्यारी बेटियों ने जन्म लिया, जिन्होंने उनकी ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बना दिया. लेकिन साल 2016 में जब दोनों ने अपने तलाक का ऐलान किया, तो यह उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था.
कल्कि केक्लां और अनुराग कश्यप की मुलाकात फिल्म देव.डी के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती थी और साल 2011 में उन्होंने शादी कर ली.
उनकी शादी उस समय बेहद खास मानी गई क्योंकि दोनों का क्रिएटिव बॉन्ड बहुत मजबूत था और वे एक-दूसरे के काम को हमेशा सपोर्ट करते थे. लेकिन फिर दूरियां बढ़ीं और 2015 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
Published at : 23 Aug 2025 08:56 PM (IST)