राज्य
A group meeting was organized by Subhash Chowk Business Institute | सुभाष चौक व्यापार संस्थान…

सुभाष चौक व्यापार संस्थान ने रंगीला महादेव में सामूहिक गोठ का आयोजन किया।
सुभाष चौक व्यापार संस्थान ने शनिवार को रंगीला महादेव में सामूहिक गोठ का आयोजन किया। सुभाषचौक व्यापारियों ने शनिवार को बारिश के मौसम में दाल बाटी चूरमा जीमा। इस दौरान रंगीला महादेव की शाम की आरती में व्यापारी सपरिवार शामिल हुए।
.
दिल्ली रोड़ स्थित रंगीला महादेव।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। महासचिव कमलेश शर्मा और उपाध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। मंत्री महावीर शर्मा सहित कार्यकारणी के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह आयोजन संस्था के सदस्यों के बीच सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।