किल्विश या कपाला नहीं, मुकेश खन्ना के ‘शक्तिमान’ में होगा ये ‘रियल लाइफ विलेन’

मुकेश खन्ना स्टारर टीवी सीरियल शक्तिमान 90 के दशक में सबसे पॉपुलर शोज में से एक था. उस जमाने के बच्चों के दिल में ये शो आज भी अपनी एक खास जगह बनाए बैठा है. शक्तिमान, धुरंधर सिंह, कल्पविश, कपाला समेत कई किरदारों को ऑडियंस ने अपने दिल में बसा रखा है.
वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब शक्तिमान या मुकेश खन्ना का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस शो के विलेन का जिक्र किया है.
कौन होगा शक्तिमान का मेन विलेन?
आपको पता ही होगा कि लंबे समय से दर्शक इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. शक्तिमान के नए वर्जन को लेकर भी कई चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच मुकेश खन्ना का एक इंटरव्यू वायरल हुआ जहां उन्होंने बताया कि नया शक्तिमान कैसा होगा और इसमें पहला विलेन कौन होगा.
लहरें टीवी को दिए इंटरव्यू में जब उनसे शो के विलेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘उस वक्त किल्विश थे, उस वक्त कपाला थे. आज सबसे बड़ा विलेन, उसकी समस्या बतानी पड़ेगी आपके बच्चों को कि आप इसे जिंदगी का हिस्सा मत बनाइए’. इन सब से मुकेश खन्ना का इशारा मोबाइल फोन की ओर था.
शक्तिमान के रोल के लिए किसे चुनेंगे मुकेश खन्ना?
इस इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के किरदार को लेकर भी बात की जब उनसे पूछा गया कि शक्तिमान कौन होगा? तब उन्होंने जवाब दिया, ‘शक्तिमान कौन बनेगा.. मैं तो कई बार कह चुका हूं कि कौन बनेगा करोड़पति भूल जाओ, कौन बनेगा शक्तिमान लेकर आएंगे. मेरी चली तो पूरे देशभर में ऑडिशन करवा दूं’.
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि शक्तिमान में भले थोड़ी रुकावट है लेकिन ये आएगा जरूर और वो भी पुरानी आत्मा और वैल्यूज के साथ. बता दें कि 90s के इस फेमस शो को लेकर मुकेश खन्ना अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं.