राज्य
6 players from Sikar shine in Delhi University | सीकर के 6 खिलाड़ियों को मिले टॉप कॉलेज: खेल को…

स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान, भढाडर (सीकर) के 6 खिलाड़ियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेजों में खेल कोटे से प्रवेश हासिल किया है। एकेडमिक इंचार्ज सचिन चौधरी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीयूईटी अंकों और खेल ट्रायल के प्रदर्शन के आध
.
मयंक ढाका और हर्षित भूकर को हंसराज कॉलेज, साहिल ढाका को हिंदू कॉलेज, पूर्वा फौजदार और वाणी को मीरांडा हाउस और लकी अली को सेंट स्टीफन्स कॉलेज में दाखिला मिला है।
खिलाड़ियों को दी बधाई
संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका, सह-निदेशक गोपाल सिंह, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, कैंपस हेड राहुल ढाका, प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नेगी, डॉ. विजेंद्र सिंह और खेल प्रभारी महेंद्र सहारण सहित सभी मैनेजमेंट सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।