Fair of Charbhuja Nath was held in Bhimalia of Pali | पाली के भीमालिया में भरा चारभुजा नाथ का…

पाली जिले के भीमालिया गांव स्थित दर्जी समाज के आराध्य दवे चारभुजा नाथ के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाते हुए दर्जी समाज के लोग।
पाली जिले के भीमालिया (सोमेसर) गांव स्थित चारभुजा मंदिर पर दो दिवसीय चारभुजा नाथ का मेला शनिवार को ट्रस्ट श्री चारभुजा का मंदिर भीमालिया के तत्वावधान में भरा गया। जिसमें बड़ी संख्या में दर्जी समाज के लोग पहुंचे। चारभुजा नाथ के दर्शन कर दर्जी समाज के ल
.
भीमालिया में चारभुजा नाथ के मंदिर पर ध्वजा चढ़ने के दौरान डांस करती महिलाएं।
इससे पहले शुक्रवार शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें धर्मेंद्र परिहार एण्ड पार्टी घाणेराव और पारस परिहार एण्ड पार्टी दूदौड़ ने चारभुजा नाथ की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान वर्ष 2026 के मेले को लेकर बोलिया लगाई गई। जिसमें महाप्रसादी की बोली पाली निवासी जितेन्द्र कुमार, भंवरलाल, गिरधारीलाल भाटी ने बोली ली। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कुलदीप राठौड़ खिंवाड़ा ने किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारिणी के अध्यक्ष भीकमचंद सिसोदिया के निर्देशन पर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल सिसोदिया, उपाध्यक्ष घेवरचंद परमार, सचिव मदनलाल पंवार,सहसचिव विनोद कुमार राठौड़, सह कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राखेचा, राजस्व मंत्री किरणदिवान परमार, सह राजस्व मंत्रीम महेन्द्र गहलोत, संगठन मंत्री महेन्द्र परमार, पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी, अशोक भाटी, इन्द्र राखेचा, पुखराज पंवार, विकास गहलोत, मुकेश परमार, लिकमाराम परिहार जोधपुर, प्रकाश पंवार जोधपुर, अशोक राखेचा लांबिया, हेमराज गहलोत मारवाड़ जंक्शन, चंद्रप्रकाश राणावास आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।