शाहरुख खान, चार्टर्ड फ्लाइट और मुंबई…, क्या सपना देख रहे थे रिंकू सिंह? खुद बताई ‘किंग खान’…

भारतीय और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनके टीम मालिक शाहरुख के साथ उन्हें चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करने का मौका मिला. यह वाकया उस समय का है जब रिंकू को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था. वह रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में थे और वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए मुंबई जाना था.
पहले मना करना चाहते थे रिंकू
रिंकू शुरू में झिझक गए और कई बार मना करने की कोशिश की. उनके मन में सवाल था कि वह किंग खान के साथ कैसे सफर करेंगे, क्या बातचीत करेंगे, और खुद को कैसे संभालेंगे.
रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में रिंकू ने कहा, “उस समय मैं मुख्य टीम में नहीं चुना गया था, बस स्टैंडबाय लिस्ट में था. टीम जा चुकी थी और मुझे वीजा के लिए जाना था. सर (शाहरुख) को भी अगले दिन जाना था. मेरी फ्लाइट बुक हो चुकी थी और मैं अकेले जाने वाला था. लेकिन किसी तरह सर या पूजा मैडम को पता चला और उन्होंने कहा कि मुझे सर के साथ ही जाना चाहिए. मैं बहुत नर्वस था कि सर के साथ अकेले कैसे जाऊंगा, क्या बात करूंगा. कई बार मना करने की कोशिश की.”
मेरे लिए यह पल बहुत खास था- रिंकू
रिंकू कई बार मना करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जब शाहरुख ने खुद उन्हें साथ चलने के लिए कहा, तो रिंकू मना नहीं कर पाए. रिंकू ने बताया, “फिर कार में बातचीत हुई. सर मुझे बहुत हौसला दे रहे थे. उस सीजन में मेरा प्रदर्शन भी ठीक नहीं था, तो वह मुझे समझा रहे थे और मोटिवेट कर रहे थे. मेरे लिए वो पल बहुत खास था, क्योंकि पहली बार मैंने चार्टर फ्लाइट में सफर किया, और वो भी सर के साथ. वो दो घंटे मेरी जिंदगी के लिए बहुत ही शानदार रहे. सच कहूं तो वो अनुभव अविश्वसनीय था.”
यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले देखें हेड कोच गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड, टी20 में 85 का है जीत प्रतिशत