राज्य

They used to choose targets for chain snatching in Jaipur, two arrested | जयपुर में चेन तोड़ने…

जयपुर शहर में दो चेन स्नेचिंग की वारदातों में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए वह पहले पावर बाइक चोरी करते थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए OLX पर देखकर फेक नंबर प्लेट चोरी की बाइक पर

.

DCP (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया- चेन स्नेचिंग में बदमाश अजीत मीणा उर्फ छोटु उर्फ चिलवा उर्फ अमन (21) निवासी बाडी सदर धौलपुर हाल सदर करौली और अरबाज उर्फ कीडा (21) निवासी कोतवाली धौलपुर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज पावर बाइक को जब्त किया है। दोनों बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात करने से दो दिन पहले ही पावर बाइक चोरी की थी। OLX पर देखकर फेक नंबर प्लेट चोरी की बाइक पर लगाई। जिसके चलते पुलिस को गुमराह किया जा सके।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया- वह गलियों में घूमकर मंदिर-बाजार जाने वाली महिलाओं पर निगाह रखते थे। टारगेट चुनने के बाद हेलमेट या मुंह पर कपड़ा बांधकर चेन स्नेचिंग की वारदात करते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चेन स्नेचिंग, मारपीट, आर्म्स एक्ट व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज है। जवाहर सर्किल थाने के कॉन्स्टेलब लोकेन्द्र सिंह व जितेन्द्र सिंह और डीएसटी के राजेश की दोनों आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button