खेल

MS Dhoni तो जीनियस है…, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा; बेहद रोचक है किस्सा

एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपरों में से एक रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 195 बार किसी बल्लेबाज को स्टंप आउट किया. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई एक स्टंपिंग ने बतौर विकेटकीपर धोनी का कद और बढ़ा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने उस घटना को याद करते हुए एमएस धोनी को जीनियस (MS Dhoni Genius) बताया है.

यह बात है 29 जनवरी, 2016 की, जब मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जेम्स फॉकनर नंबर-7 पर बैटिंग करने आए और 10 रन बना चुके थे. 17वें ओवर में रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए, जिसकी आखिरी गेंद पर गेंद ने फॉकनर के बैट का अंदरूनी किनारा लिया, जिसके बाद बॉल धोनी के पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई. धोनी की नजर इतनी तेज थी कि उन्होंने फॉकनर का पैर हवा में उठता देख स्टंप की अपील कर दी और वो वाकई में आउट हो गए थे.

धोनी जीनियस हैं…

गेंद ने जेम्स फॉकनर के बैट का किनारा लिया, फिर धोनी के पैड से टकराने के बाद स्टंप्स से जा लगी. यह सब देखने में एक संयोग नजर आता है क्योंकि महज क्षण भर में यह पूरी घटना घटी. फिर भी एलेक्स कैरी मानते हैं कि धोनी असल में यही चाहते थे कि गेंद स्टंप्स से जा टकराए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया गया है, इसमें एलेक्स कैरी ने बताया, “धोनी, एक जीनियस हैं, वो शायद ऐसा ही करना चाहते थे. यह उन्होंने जानबूझकर किया था, क्योंकि वो एमएस धोनी हैं.”

यह भी पढ़ें:

ये 3 भारतीय बल्लेबाज एशिया कप में लगा सकते हैं रनों का अंबार, टूटेंगे टी20 के बड़े-बड़े रिकॉर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button