मनोरंजन
बिग बॉस 19 हाउस टूर | बेडरूम ट्रिपल ट्रबल एक्सक्लूसिव | बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट | Salman Khan

<p>Big Boss 19 HOUSE TOUR | Bedroom Triple Trouble EXCLUSIVE<br />Big Boss 19 का Bedroom इस बार खास और अलग concept के साथ पेश किया गया है। इसे "Triple Trouble" theam दी गई है, जिसका मतलब है कि एक bed पर तीन-तीन contestants को Adjust करना होगा। इस unique concepts ने पहले ही audience curiosity बढ़ा दी है। Colourful interiorsऔर funky designसे सजाए गए इस रूम में रिश्तों की असली परीक्षा होगी। Late night conversations, beginnings of friendships, strategy meetings और यहां तक कि झगड़े – सबकुछ यहीं से शुरू होंगे। एक ही bed share करने की वजह से Disputation is inevitable, और यही कॉन्सेप्ट शो को और भी मसालेदार बनाएगा। बिग बॉस के घर का यह हिस्सा हमेशा चर्चाओं में रहता है और इस बार के डिज़ाइन ने इसे और भी खास बना दिया है। fans का कहना है कि Triple trouble bedroom is the new center of domestic drama बनने वाला है।</p>
<p> </p>