मनोरंजन

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के पर्दे के पीछे का सफर हुआ पूरा, अब है रिलीज की बारी

वरुण धवन की रोमांटिक ड्रामा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग का रैप अप हो चुका है. अभिनेता ने इस खुशखबरी की घोषणा फैंस संग बहुत ही खास अंदाज में की.

फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने एक खास थीम का टीशर्ट पहन अपना फोटोशूट करवाया. इन तस्वीरों को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर फैंस को अपने रैप अप पार्टी की झलकियां शेयर की है.

वरुण धवन ने पैकअप के बाद कई तस्वीरें शेयर की हैं इनमें करण जौहर और फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान भी नजर आ रहे हैं. फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था और अब शूटिंग के बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ गया है.

स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सरफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय समेत कई स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. पोस्ट शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा था कि ये फिल्म 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

शशांक खेतान संग वरुण धवन की ये तीसरी फिल्म होने वाले है. इसके पहले दोनों ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ काम किया था. इन दोनों भी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी और सुपरहिट साबित हुई. ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर भी काफी उम्मीदें लगा रहे हैं.

आपको बता दें इस फिल्म में दर्शकों को वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा की नई केमिस्ट्री देखने को मिली थी. जाह्नवी कपूर के साथ तो उन्होंने ‘बवाल’ में स्क्रीन शेयर किया था और उसे फैंस ने काफी प्यार भी दिया.

अब इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा संग अभिनेता की केमिस्ट्री कैसी रहती है ये देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है.

Published at : 23 Aug 2025 06:00 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button