राज्य

Ranger-Forester arrested for taking bribe of 20 thousand in Banswara, Udaipur | बांसवाड़ा में…

बांसवाड़ा में एसीबी ने रिश्वत के प्रकरण में रेंजर और वनपाल को गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज बांसवाड़ा में वन विभाग के एक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम (रेंजर) और वनपाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।

.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा की और से कार्रवाई करते हुए वन रेंज डूंगरा मुख्यालय सज्जनगढ़ के रेंजर शान्तिलाल चावला और नाका ताम्बेसरा नाका के वनपाल लाडजी गरासिया को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ए.सी.बी. बांसवाड़ा को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने के लिए उक्त बिलों का 15 प्रतिशत कमीशन राशि कुल 80,000 रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा था।

इस पर 22 अगस्त को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया ने परिवादी से बिलों का भुगतान करने से पहले अग्रिम रिश्वत राशि 20,000 रुपए आरोपी रेंजर शान्तिलाल चावला के लिए लेने के लिए सहमत हुआ।

इस पर बांसवाडा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में आज टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी वनपाल लाडजी गरासिया को रिश्वत राशि 20,000 रुपए आरोपी शान्तिलाल चावला के लिए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने रेंजर शान्तिलाल को भी उक्त रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार किया।

आरोपी चावला के उदयपुर हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित निवास व वन रेंज डूंगरा के परिसर में स्थित निवास एवं लाडजी गरासिया के वन रेंज डूंगरा के परिसर में स्थित निवास की भी तलाशी की जा रही है और मामले में जांच जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button