राज्य

Air service started between Delhi-Khatushyamji, Delhi-Khatushyamji helicopter service | कुमार…

सीकर में खाटूश्यामजी आए कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने कहा- राजस्थान से मेरा पुराना नाता है। भारत के आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है। इस बार ताजमहल से ज्यादा लोग राम मंदिर, वृंदावन दर्शन और खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हैं

.

दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद डॉ. कुमार विश्वास और उनका परिवार पहले यात्री रहें। उन्होंने पूरे परिवार के साथ बाबा श्याम के दर्शन किए।

बारिश के बीच हेलिकॉप्टर से नीचे उतरकर सुहावना मौसम देखते हुए कुमार विश्वास।

धन लोकप्रियता से कुछ नहीं होता

डॉ. कुमार विश्वास ने कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां प्रथम यात्री के रूप में आने का सौभाग्य मिला। मैं भगवान के श्री चरणों में अपना माथा रखने के लिए आया हूं। कुमार विश्वास ने कहा कि अब लोग एक ही दिन में भगवान के दर्शन कर अपने कार्यक्षेत्र में पहुंच सकते हैं।

यह दैवीय विधान होता है। जब बाबा तय करते हैं, तब ही आपको बाबा के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा- किसी व्यक्ति के सामर्थ्यता और धन लोकप्रियता से कुछ नहीं होता। इस बार ताजमहल से ज्यादा लोग राम मंदिर, वृंदावन दर्शन और खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हैं। युवाओं का आध्यात्मिकता के प्रति रुझान बढ़ रहा है। अब लोग दिल्ली, रोहिणी या नोएडा से एक ही दिन में उड़कर खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने कार्य क्षेत्र में लौट सकते हैं।

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन करते हुए कुमार विश्वास

VIP दर्शन भी होंगे

इस हेलिकॉप्टर यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपए रखा गया है। कंपनी के अनुसार यह कीमत लग्जरी सुविधाओं, वीआईपी दर्शन और पूरी यात्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट syandanaviation.com पर संपर्क किया जा सकता है।

कुमार विश्वास की पत्नी हेलिकॉप्टर में बैठते हुए।

खाटूश्यामजी में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने की ये खबर भी पढ़ें-

दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू:VIP दर्शन होंगे, सबसे पहले कुमार विश्वास ने की यात्रा; सुविधाओं और किराए के बारे में जानें​​​​​​​

दिल्ली से खाटूश्यामजी (सीकर)-सालासर बालाजी (चूरू) के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आज (शनिवार) से शुरू हो गई। फिलहाल एक दिन में एक ही उड़ान होगी। हेलिकॉप्टर में आने वाले लोगों को मंदिर में VIP दर्शन करवाए जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button