Raymond’s fake brand business, one accused arrested | रेमंड का फर्जी मार्का लगाकार कारोबार, एक…

बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने रेमंड कंपनी का फर्जी मार्का लगाकर नकली कपड़ा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से 26 कपड़े की गांठे बरामद की है। पुलिस ने कॉपीराइट के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही ह
.
पुलिस के अनुसार रेमंड कपड़ा कंपनी के MAS & Valiant Agencies के कर्मचारी ने 21 अगस्त 2025 को जसोल थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मुरलीवाला इंडस्ट्रीज चतुर्थ फेज गांव तेमावास में रेमंड कंपनी के नाम से नकली कपड़ा प्रोसेस के लिए आया है। कपड़े पर (Richmdnd by Raymond) का फर्जी मार्का लगाकर रेमंड कंपनी के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने रिपोर्ट की तस्दी की गई। इंडस्ट्रियल एरिया गांव तेमावास में मुरलीवाला फैक्ट्री में दबिश दी गई।
तलाशी लेने पर रेमंड कंपनी का फर्जी मार्का गा हुआ नकली कपड़े की 26 गांठे बरामद की गई। वाहं से आरोपी शिवलाल पुत्र भैराराम निवासी समदड़ी रोड बालोतरा हाल मुनीम मुरलीवाला इंडस्ट्रीज चतुर्थ फेज रीको एरिया गांव तेमावास को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। कार्रवाई में एएसआई मोहनलाल, हैड कांस्टेबल रामाराम, कांस्टेबल चंद्रपालसिंह, मनोहरदान शामिल रहे।