खेल

ICC के नए शेड्यूल का भारत के मैचों पर पड़ा असर, जानें ODI World Cup में कब और कहां खेले जाएंगे…

ODI World Cup 2025 Team India Schedule: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी होने के बाद आईसीसी ने इसमें एक खास बदलाव किया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में कराए जाएंगे. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ मामले के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के आयोजन को रोक दिया है. इस बदलाव का भारत के दो मैचों पर असर पड़ा है, जिससे शेड्यूल में बदलाव आया है.

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव

आईसीसी के नए शेड्यूल जारी करने के बाद टीम इंडिया के इन दोनों मैचों की तारीख तो नहीं बदली, लेकिन जगह बदल गई है. भारत के लीग स्टेज में 7 मुकाबले होंगे.

  • पहला- 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
  • दूसरा- 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
  • तीसरा- 9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापत्तनम
  • चौथा- 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम
  • पांचवां- 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
  • छठवां- 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, नवी मुंबई
  • सातवां- 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, नवी मुंबई

नॉक आउट मैच के शेड्यूल में भी बदलाव

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में से एक जगह खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन वो भी अब नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में होगा. वहीं इस विश्व कप का फाइनल भी नवी मुंबई या कोलंबो में से किसी एक जगह खेला जाएगा.

पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है, तब नॉकआउट मैच का एक मुकाबला कोलंबो में होगा. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करती है, तब वर्ल्ड कप का फाइनल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button