Rajasthan Evening Bulletin News Update; Jaisalmer Water Crisis | Jaipur | राजस्थान इवनिंग…

.
आज की सबसे बड़ी खबर बारिश से जुड़ी है। कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बूंदी में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक गई। इसके चलते ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें… 1. बूंदी में 20 इंच बारिश, RSCIT परीक्षा कैंसिल राजस्थान में कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई गांव टापू बन गए हैं। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना रेस्क्यू कर रही है। भारी बारिश के चलते कोटा-बूंदी जिलों के कुछ केंद्रों के लिए 24 अगस्त को होने वाली RSCIT परीक्षा निरस्त की गई है। पूरी खबर पढ़ें
2. सेना भर्ती में दौड़ते युवक को हार्ट अटैक आया, मौत जोधपुर में सेना भर्ती में दौड़ते हुए 22 साल के युवक को साइलेंट अटैक आ गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) का रहने वाला मुन्नीराम 21 अगस्त को मंडोर के BSF कैंपस में पहुंचा था। दौड़ के दौरान वो फिनिशिंग लाइन के पास गिर गया। पूरी खबर पढ़ें
3. डोटासरा बोले- पर्ची से सरकार बनती है तो दिक्कत होती है यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के ‘जो चोर हैं…वो विरोध कर रहे हैं’ वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- मंत्री दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं। जब पर्ची से सरकार बनती है तो इसी तरह की दिक्कत जनता को होती है। पूरी खबर पढ़ें
4. रोडवेज बस और बोलेरो में भिड़ंत, 4 की मौत डीडवाना-कुचामन में रोडवेज बस की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पति की मौत के बाद परिवार के साथ पुष्कर स्नान करने जा रही महिला और बेटी-बहू समेत 4 लोगों की मौत हो गई। एक बेटी और तीन पोते घायल हो गए। बोलेरो सवार गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। पूरी खबर पढ़ें
5. दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शनिवार से शुरू हो गई। फिलहाल एक दिन में एक ही उड़ान होगी। हेलिकॉप्टर में आने वाले लोगों को मंदिर में VIP दर्शन करवाए जाएंगे। इसके अलावा होटल और खाने-पीने की सुविधा भी दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें
अब 4 अहम खबरें 6. PHED विभाग के JEN को चूड़ियां पहनाई, लिपस्टिक लगाने की कोशिश की जैसलमेर में पानी को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों से JEN पूनम परिहार बात करने आए तो महिलाओं ने पर्स में चूड़ियां निकाली और उन्हें पहना दी। इसके बाद जैसे ही लिपस्टिक लगाने लगी तो अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। लोगों ने कहा- थाली बजा कर हम अधिकारियों की नींद उड़ाने आए हैं। पूरी खबर पढ़ें
7. पत्नी और मां से झगड़े के बाद व्यक्ति ने किया सुसाइड भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसकी मां और पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद व्यक्ति की मां, पत्नी और बच्चे पड़ोसी के यहां चले गए। कुछ देर वह घर लौटे तो व्यक्ति का फंदे से लटका मिला। पूरी खबर पढ़ें
8. धौलपुर में पुलिस चौकी से 400 मीटर दूर फायरिंग धौलपुर के राजाखेड़ा में 3 बाइक पर आए बदमाशों ने किराना व्यापारी पर फायरिंग कर दी। व्यापारी ने हेयर सैलून में घुसकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक गोली शटर पर लगी। बदमाशों ने पुलिस चौकी से महज 400 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ें
9. वकील का संथारा उत्सव, बैंड-बाजे के साथ निकाली बैकुंठी यात्रा बाड़मेर में पहली बार संथारा उत्सव मनाया गया। वकील मीठालाल चोपड़ा ने 84 साल की उम्र में संथारा लिया, जो शुक्रवार शाम को पूरा हुआ। शनिवार को बैंड-बाजे के साथ उनकी बैकुंठी यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे के साथ लोग णमोकार मंत्र का जाप करते हुए मुक्तिधाम पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है 10. 25 कुत्तों को गोली मारने वाले का स्वागत, लड्डू बांटे झुंझुनूं में हाथ में बंदूक लेकर दौड़ा-दौड़ा कर 25 कुत्तों को गोली मारने वाले व्यक्ति की जमानत हुई तो गांव में जश्न मनाया गया। ग्रामीणों ने डीजे बजाया, उसे माला पहनाई और पिकअप में बैठाकर पूरे गांव में रैली निकाली और लड्डू भी बांटे गए। पूरी खबर पढ़ें
कल कैसा रहेगा मौसम 11. अजमेर-नागौर समेत 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 24 अगस्त को जयपुर, जोधपुर समेत सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश हो सकती है।