मनोरंजन

33 साल बाद कैसी दिखती हैं ‘श्री कृष्णा’ की ‘राधा’, इन 10 तस्वीरों को देख आप भी कान्हा की तरह हो…

श्री कृष्णा में कान्हा की राधा का किरदार एक्ट्रेस श्वेता रस्तोगी ने निभाया था. ही वो उस वक्त राधा महज 20 साल की थीं. हालांकि श्वेता आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं.

1993 में आए इस शो में श्वेता रस्तोगी ने स्वप्निल जोशी के कान्हा के किरदार के सामने राधा का किरदार निभाया था.

इस शो में राधा के किरदार को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि आम जिंदगी में भी लोग उन्हें कान्हा की राधा वाला ही सम्मान देते थे.

शो खत्म होने के बाद श्वेता रस्तोगी का करियर कुछ खास ऊंचाई नहीं छू सका. हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और खास बात ये कि इतने सालों बाद आज भी श्वेता उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जितनी वो श्रीकृष्णा की राधा के किरदार में दिखती थीं.

जब इस शो के लिए श्वेता ऑडिशन देने पहुंचीं थी तो वो महज 20 साल की थीं. ऑडिशन के दौरान श्वेता अपने डायलॉग भी नहीं बोल पाई थीं और रिजेक्ट हो गई थीं.

हालांकि रामानंद सागर को उनमें वो देसीपन दिखाई दिया जो उन्हें इस किरदार के लिए चाहिए था. फिर श्वेता को दोबारा बुलाया गया और इस किरदार के लिए चुन लिया गया था.

उस दौर को याद करते हुए लोग बताते हैं कि राधा के किरदार के लिए जब श्वेता तैयार होकर सेट पर पहुंचती थीं तो इतनी खूबसूरत दिखाई देती थीं कि लोग उनके पैर छू लिया करते थे.

श्वेता बचपन से ही एक्टिंग कर रही थीं तो उन्हें इस किरदार को नैचुरली निभाने में कोई दिक्कत भी नहीं आई थी.

इसके बाद श्वेता ने कुछ फिल्मों और कई टीवी सीरियल में भी किरदार निभाए. इन शोज में जय हनुमान, वो रहने वाली महलों की और केसर जैसे सीरियल शामिल हैं.

श्वेता इन दिनों सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव हैं और अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Published at : 23 Aug 2025 03:45 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button