Rajasthan kota Superfast train will run from Kota to Mathura from 26 to 28 August, Kota Railway…

श्रीगणेश मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा-मथुरा-कोटा के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन 26 से 28 अगस्त के बीच दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे करेगी। इस ट्रेन का इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा। ट्रेन मे
.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल के यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02081/02082, कोटा-मथुरा-कोटा श्रीगणेश मेला सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।26 से 28 अगस्त तक कुल 3-3 फेरे के लिए इसका संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 02081 (कोटा-मथुरा) कोटा स्टेशन से सुबह 8.45 बजे रवाना होगी। जो 9.38 बजे इंद्रगढ़, 10.08 बजे सवाई माधोपुर, 10.58 बजे गंगापुर सिटी, 11.23 बजे श्रीमहावीर जी, 11.35 बजे हिंडौन, 12.05 बजे बयाना व 12.43 बजे भरतपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए दोपहर 2.10 बजे मथुरा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02082 (मथुरा-कोटा) मथुरा स्टेशन से शाम 4.15 बजे रवाना होगी। जो 4.43 बजे भरतपुर, 5.13 बजे बयाना, 5.38 बजे हिंडौन, 5.50 बजे श्रीमहावीर जी, 6.30 बजे गंगापुर सिटी, 7.13 बजे सवाई माधोपुर व 7.42 बजे इंद्रगढ़ स्टेशनों पर ठहरते हुए रात 9.10 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।