क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में रातों रात इस एक्टर को किया गया रिप्लेस, नाम जान लगेगा झटका

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. कहीं ना कहीं यही वजह है कि महज तीन ही हफ्तों में शो को लेकर एकता कपूर की परेशानियां बढ़ गई है. रिपोर्ट की मानें तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो से एक कलाकार का पत्ता साफ कर दिया गया है.
कुछ रोज पहले ही उस एक्टर की शो में धमाकेदार एंट्री हुई थी. अब शो की टीम ने उन्हें नए चेहरे से रिप्लेस कर दिया है. यहां हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी में परिधि के एक्स रणविजय की भूमिका निभाने वाला एक्टर है.
अब उन्हें तनीश महेंद्रू रिप्लेस करने वाले हैं. IWM बज्ज के अनुसार जल्द ही रणविजय का किरदार मेन निगेटिव रोल के दौर पर नजर आएगा. परिधि आज भी अपने एक्स से प्यार करती हैं. हालांकि, परिधि से रणविजय को प्यार नहीं है. वो बस परिधि को मोटी मुर्गी समझ उसका इस्तेमाल करता है.
यही वजह है कि लाइमलाइट मिलने से पहले अब एकता ने इस कैरेक्टर के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस तनीश महेंद्रू को चुन लिया है. एक्टर ने खुद ही इस खबर पर मुहर भी लगा दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में तनीश ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी को लेकर खुलकर बात की.
एक्टर ने कहा कि मैं सीरियल का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. क्योंकि ये टीवी का सबसे बड़ा ऑइकॉनिक शो है. रणविजय के कैरेक्टर को लेकर मैं काफी गंभीर हूं. ये केवल निगेटिव किरदार नहीं है. शो की कहानी में रणविजय कई लेयर्स में नजर आने वाला है.
ये भी पढ़ें:-इस बार अलग हटके है बिग बॉस 19′ का घर, फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड, सलमान खान को मिला है वुड का केबिन, देखें Inside Phots