राष्ट्रीय

पीएम मोदी की सुरक्षा में रोड़ा बना संसद भवन का ‘पेड़ नंबर 1’, जल्द लिया जाएगा ये बड़ा फैसला

नये संसद भवन के छह द्वारों में से एक, गज द्वार पर खड़े एक अकेले पेड़ को एसपीजी ने सुरक्षा बाधा के रूप में चिन्हित किया है और शीघ्र ही इसे उखाड़कर परिसर के भीतर ही लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर गज द्वार का इस्तेमाल करते हैं.

इस पेड़ को दूसरे स्थान पर लगाने के इस निर्णय में कई एजेंसियां​​, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और दिल्ली वन विभाग शामिल हैं. एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, जबकि सीपीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार की प्राथमिक निर्माण एजेंसी है और उसे ही इस निर्णय को लागू करना है. दिल्ली वन विभाग को इस तरह के कदम को हरी झंडी देनी होती है.

इस खास चीज के लिए जाना जाता है ये पेड़

‘पीटीआई-भाषा’ के पास उपलब्ध आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यह सब तब शुरू हुआ, जब एसपीजी ने पूर्ण विकसित तबेबुइया अर्जेन्टिया वृक्ष को वीवीआईपी मार्ग में संभावित बाधा के रूप में चिह्नित किया. इस पेड़ को ‘सिल्वर ट्रम्पेट’ के नाम से जाना जाता है और यह अपने चमकीले पीले फूलों के लिए खास है.

क्रमांक एक वाले इस पेड़ को अन्य स्थान पर लगाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी. दिल्ली वन विभाग सीपीडब्ल्यूडी के अनुरोध के बाद ‘कड़ी शर्तों’ के आधार पर इसकी अनुमति दे देगा. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने अपने अनुरोध में एसपीजी की सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था.

यहां लगाया जाएगा ‘सिल्वर ट्रम्पेट’ पेड़

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘चूंकि मानसून सत्र अभी-अभी समाप्त हुआ है, इसलिए पेड़ को अगले सप्ताह कहीं और लगाने की संभावना है.’ उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रेरणा स्थल को चुना गया है, जहां राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां स्थापित हैं. पहले ये प्रतीक और मूर्तियां परिसर में अलग-अलग जगहों पर थीं.

दस्तावेज में कहा गया है, ‘इस वृक्ष को लगाने के लिए संसद भवन में जिस आईजी4 प्रेरणा स्थल का प्रस्ताव दिया गया है, उसके संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों ने 21 जुलाई को निरीक्षण किया था और इसे एक वृक्ष के प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त और पर्याप्त पाया था.’

संसद भवन में 7 साल पुराना यह पेड़

लगभग सात साल पुराना यह वृक्ष तेजी से बढ़ता है और इसे कम देखभाल की आवश्यकता होती है. यह पूर्ण सूर्यप्रकाश और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में पनपता है. यही कारण है कि इसे बगीचों, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर देखा जा सकता है. इसके अलावा, सीपीडब्ल्यूडी को प्रेरणा स्थल पर नीम, अमलतास, पीपल, बरगद, शीशम और अर्जुन जैसी देशी प्रजातियों के 10 पौधों का प्रतिपूरक वृक्षारोपण भी करना होगा.

ये भी पढ़ें:- फर्जी है कर्नाटक धर्मस्थल कांड! पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही किया गिरफ्तार, SIT कर रही पूछताछ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button