राज्य

Punjab smuggler arrested in heroin supply case | हेरोइन सप्लाई मामले में पंजाब का तस्कर…

हनुमानगढ़ पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

.

मामला पिछले साल 25 नवंबर का है। संगरिया थाना पुलिस ने गश्त के दौरान जयप्रकाश उर्फ जेपी को 110 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पूछताछ में जेपी ने बताया कि उसने यह हेरोइन लखविंद्र सिंह से खरीदी थी।

पुलिस ने लखविंद्र की तलाश शुरू की। आरोपी अपने स्थायी पते पर नहीं मिला। वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। थाना प्रभारी अमरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला साइबर सैल की मदद से लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा (22) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी फिरोजपुर जिले के मलावाला थाना क्षेत्र के दुलेसिंहवाला का रहने वाला है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार, रामावतार और मनोज कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button