एशिया कप से पहले तिलक वर्मा बने कप्तान, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर का पत्ता साफ; देखें पूरा…

दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है. टीम की कप्तानी तिलक वर्मा को मिली है, जो एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में भी चुने गए हैं. टीम में देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर जैसे नामी खिलाड़ियों को भी स्थान मिला है. मगर साउथ जोन ने BCCI की उस नीति के खिलाफ जाकर स्क्वाड की घोषणा की है, जिसके तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले खिलाड़ियों को भी चुना जाना था. केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को भी साउथ जोन के स्क्वाड (South Zone Squad Duleep Trophy) से बाहर रखा गया है.
BCCI ने करीब एक महीना पहले ही राज्य क्रिकेट संघों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले खिलाड़ियों के चयन की सलाह दी थी, लेकिन साउथ जोन ने ऐसा नहीं किया है. तिलक वर्मा स्क्वाड में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है. सूत्रों के मुताबिक साउथ जोन के अधिकारियों का कहना है कि जोन टीमों के चयन में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का कोई रोल नहीं होना चाहिए. अधिकारियों का ये भी कहना है कि स्टार खिलाड़ी कभी भी इंडिया A टीम में आकर खेल सकते हैं, लेकिन दिलीप ट्रॉफी को एक ऐसे मंच के रूप में देखा जाना चाहिए, जिसके बलबूते खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी तक जा सकें.
किस प्रदेश के कितने खिलाड़ी
साउथ जोन के स्क्वाड में केरल के चार खिलाड़ी, हैदराबाद से 3 खिलाड़ियों को स्थान मिला है. वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो-दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है. पोंडिचेरी और गोवा से एक-एक खिलाड़ी को साउथ जोन के स्क्वाड में जगह मिली है.
साउथ जोन का स्क्वाड: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर