‘भारत और अमेरिका निकाल लेंगे कोई न कोई रास्ता’, ट्रंप के टैरिफ पर अमेरिकी सांसद का बड़ा दावा

भारत पर अमेरिका की ओर से 50 परसेंट टैरिफ लगाने के बाद जारी तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक अमेरिकी सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी कांग्रेस के सांसद माइकल बॉमगार्टनर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भले ही रास्ते में कुछ अड़चनें आईं, इसके बावजूद भारत और अमेरिका इस स्थिति से निकलने के लिए जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे और अपने रिश्तों को फिर से मजबूत करेंगे.
ट्रंप पीएम मोदी के साथ अपने रिश्तों को देते हैं महत्व- बॉमगार्टनर
अमेरिकी सांसद बॉमगार्टनर ने कहा, “हम जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक डीलमेकर हैं और वे भारत का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कुछ सालों पहले भारत की यात्रा की थी, जिसमें उन्होंने खूब आनंद लिया था. वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को भी खूब महत्व देते हैं. मुझे काफी आशा है कि भारत और अमेरिका के बीच यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. हालांकि, बीच में कुछ रुकावटें हो सकती हैं, लेकिन अंत में नतीजा पूरी तरह से सफल ही होगा.”
अमेरिका भारत से कुछ ज्यादा कर रहा उम्मीद- बॉमगार्टनर
उन्होंने कहा कि भारत पर लगाया गया उच्च टैरिफ को इस तरह से समझना चाहिए कि कभी-कभी दोस्तों से भी कुछ ज्यादा की उम्मीद रखनी पड़ती है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि कभी-कभी आपको अपने दोस्तों से ज्यादा मांगना पड़ता है और इसे भारत के प्रति सम्मान के संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए कि अमेरिका भारत से कुछ ज्यादा की उम्मीद कर रहा है. ”
आपको यह देखना चाहिए कि राष्ट्रपति ट्रंप क्या चाहते हैं- बॉमगार्टनर
उन्होंने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि भारत के नजरिए से देखने पर इसमें निराशा हो सकती है, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि अमेरिका इससे क्या हासिल करना चाहता है और राष्ट्रपति ट्रंप इससे क्या पाना चाहते हैं. मैंने भारत के कई नेताओं से बातचीत की है और मैंने उनसे यही कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच की बुनियाद बेहद मजबूत है.”
यह भी पढ़ेंः ‘PM मोदी से हाथ मिलाकर पीठ में छुरा घोंप सकते हैं ट्रंप’, अमेरिका के बड़े अर्थशास्त्री ने उठाए टैरिफ नीति पर सवाल