एटीवी राइड पर निकलीं भोजपुरी हसीना मोनालिसा, फैंस बोले- ‘फुल ऑन झक्कास फोटो’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री मोनालिसा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. उनकी हर नई तस्वीर या वीडियो में उनका अलग और आकर्षक अंदाज देखने को मिलता है, जो लोगों का ध्यान तुरंत खींच लेता है. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ नई और दिलचस्प पोस्ट्स शेयर की हैं, जिनमें उनका अनोखा लुक और मस्ती भरा अंदाज साफ नजर आ रहा है.
मजेदार अंदाज मे दिखी मोनालिसा
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें फैंस को उनका बेहद अलग और मजेदार अंदाज देखने को मिला. वीडियो में वह येलो कलर की एक दमदार ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) चलाते हुए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर जोश और मस्ती साफ झलक रही है, जिससे साफ पता चलता है कि वह इस एडवेंचर को कितना एन्जॉय कर रही हैं. उनके कपड़ों की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहन रखी है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रही है. उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान साफ दिख रही है.
कुछ अन्य तस्वीरों में भी वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने अपने बालों की दो चोटियां बनाई हुई हैं. साथ ही पिंक कलर की चप्पलें उनके कूल लुक को और भी निखार रही हैं. इस अनोखे लुक में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
पोस्ट के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है, ‘क्या फन है!’
इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं
एक फैन ने लिखा, ‘एटीवी चला रही हैं आप? फुल ऑन झकास फोटो.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘आपको देखकर मेरा भी बाहर घूमने और मजा करने का मन कर रहा है.’
अन्य फैन ने लिखा, ‘ब्लैक ड्रेस में सुंदर लग रही हो आप, और दो चोटियों में तो आप बच्ची जैसी दिख रही हो.’
कुछ फैंस ने कहा कि मोनालिसा ने अपनी अंदाज और स्टाइल से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हर रूप में खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं.