मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री? नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को लेकर जाहिर की नाराजगी

कृतिका कामरा को ‘ग्यारह ग्यारह’ और ‘तांडव’ जैसी वेब सीरीज में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस ने काफी लंबे वक्त तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है. कृतिका को ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘प्यार का बंधन’ और ‘यहां के हम सिकंदर’ जैसे शोज में देखा जा चुका है. हाल ही में कृतिका नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ में नजर आई थीं.

एक इंटरव्यू के दौरान कृतिका ने टीवी की दुनिया का अनुभव शेयर किया है. साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों टीवी को अलविदा कह दिया. जूम को दिए इंटरव्यू में कृतिका ने कहा कि ‘सारे जहां से अच्छा’ में उनके काफी ज्यादा सीन काटे गए जिसकी वजह से उन्हें बहुत दुख हुआ.

कृतिका ने टीवी छोड़ने पर कही ये बात

कृतिका ने कहा कि एक फीमेल लीड होने की वजह से टीवी पर स्क्रीन टाइम्स से उन्हें फर्क नहीं पड़ता. गौरतलब है कि टीवी पर औरतों की कहानियों को दिखाया जाता है, लेकिन टीवी के साथ ये दिक्कत है जिस तरह से महिलाओं को दिखाया जाता है वो. टीवी छोड़ने पर एक्ट्रेस ने कहा कि रचनात्मक दृष्टिकोण से मैं टीवी के साथ अब तालमेल नहीं बिठा पाती.


एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही टीवी को छोड़ दिय़ा था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत की. अपनी फिल्मोग्राफी में 8 टाइटल छोड़े जो कि टीवी से नहीं हैं. कृतिका ने कहा कि मैं यहां 15 सालों से हूं और खुद को साबित भी किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि मूव ऑन करना जरूरी होता है. अपने लिए काम करती हूं मैं. लोगों को खुश करने के लिए मुझे चीजें करना पसंद नहीं.

ये भी पढ़ें:-इस बार अलग हटके है बिग बॉस 19′ का घर, फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड, सलमान खान को मिला है वुड का केबिन, देखें Inside Phots



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button