5 sheep killed, 7 injured in leopard attack Sirohi Rajasthan | लेपर्ड के हमले में 5 भेड़ों की…

सिरोही के बडगांव में भेड़ों के बाड़े में लेपर्ड ने किया हमला।
सिरोही के शिवगंज के पास स्थित बडगांव में शुक्रवार देर रात एक लेपर्ड ने पशुपालक के बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। देवासी समाज के पशुपालक रूपाराम के बाड़े में हुए इस हमले में पांच भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। सात भेड़ें घायल हो गईं।
.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पशुपालकों ने अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। ग्रामीणों के अनुसार, जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन जोन नजदीक होने के कारण इससे पहले भी बडगांव के एकलिंगजी मंदिर क्षेत्र और शिवगंज में लेपर्ड देखा गया है।
लेपर्ड के हमले में 5 भेड़ों की मौत, 7 घायल।
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी, पुलिस, पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घायल भेड़ों का इलाज पशुपालन विभाग की निगरानी में चल रहा है।
क्षेत्र में बढ़ते लेपर्ड की आवाजाही से पशुपालक और स्थानीय लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।