मनोरंजन

Bigg Boss 19: 24 साल के मृदुल तिवारी यू-ट्यूब से हर साल कमाते हैं करोड़ों, जानें कार कलेक्शन और…

सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो  ‘बिग बॉस 19’ कल यानि 24 अगस्त को टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. शो में इस बार टीवी से लेकर बॉलीवुड और यूट्यूब के सितारे दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. इस सीजन में यूट्यूब की दुनिया के फेमस नाम मृदुल तिवारी भी नजर आएंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको मृदुल की लैविश लाइफ के बारे में बता रहे हैं…

यूपी के रहने वाले हैं मृदुल तिवारी

मृदुल तिवारी एक फेमस यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. जो यूपी के इटावा में जन्में हैं, लेकिन नोएडा में रहते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम The MriDul  है. इस चैनल पर मृदुल प्रेरित वीडियो के साथ फनी वीडियो भी बनाते हैं. उनके फेम तब मिला था. जब साल 2019 में उनका वीडियो “School Life”  वायरल हुआ था. इसके बाद उनका करियर उड़ान भरने लगा और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 1.8 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.  


हर साल करोड़ों में होती है मृदुल की कमाई

यूट्यूब पर अपने कंटेंट के लिए मृदुल कई बड़े खिताब भी हासिल कर चुके हैं. उनको लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर, और ग्लोबल ट्रेंडसेटर अवार्ड मिला चुका है. मृदुल अभी सिर्फ 24 साल के हैं और लाइफ बहुत ही शाही है. हर साल यूट्यूब से उनकी करोड़ों में कमाई होती है. हालांकि उनकी नेटवर्थ की सही जानकी अभी उपलब्ध नहीं है.

12 से ज्यादा कारों के मालिक हैं मृदुल

मृदुल तिवारी छोटी सी उम्र में एक या दो नहीं बल्कि 12 से ज्यादा लग्जरी कारों के मालिक हैं. उनकी पहली कार मारुति की स्विफ्ट थी. लेकिन आज उनके गैराज में ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू समेत कई बड़े ब्रांड की कारें शामिल हैं. इसका खुलासा मृदुल ने ही एक पॉडकास्ट में किया था.


बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट

बात करें ‘बिग बॉस 19’ की तो इस शो के कंटेस्टेंट लिस्ट में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, जीशान कादरी समेत कई बड़े सितारों का नाम सामने आ रही है. हालांकि इनमें से कौन घर के अंदर जाएगा. ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें – 

पिंक लहंगे में अप्सरा बनकर रैंप पर उतरी अनन्या पांडे, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, बोले – ‘कंगना के बाद बेस्ट वॉक..’

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button