अन्तराष्ट्रीय

वाशिंगटन के बाद अब शिकागो पर ट्रंप की नजर! आखिर क्यों स्टेट को कमजोर दिखाना चाहते हैं अमेरिकी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शिकागो अगला ऐसा शहर हो सकता है, जहां अपराध रोकने के लिए संघीय सरकार कार्रवाई कर सकती है. इससे पहले, सरकार वाशिंगटन में भी कुछ दिनों से ऐसी ही कार्रवाई कर रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने दावा किया कि वाशिंगटन डीसी “दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक” बन रहा है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनका प्रशासन अपराध, बेघरता, और अवैध प्रवास से निपटने के लिए अन्य शहरों का भी रुख करेगा.

राष्ट्रपति ने कहा, “इसके बाद शिकागो हमारा अगला शहर होगा. जब ट्रंप ने 11 अगस्त को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि वे वाशिंगटन में कानून-व्यवस्था और जन सुरक्षा बहाल करने में मदद के लिए नेशनल गार्ड तैनात कर रहे हैं, तो उन्होंने शिकागो, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, बाल्टीमोर और ऑकलैंड को भी अशांत शहर बताया. ये सभी डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले शहर हैं. संयुक्त कार्य बल-डीसी की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मिशन के तहत वेस्ट वर्जीनिया, साउथ कैरोलिना, मिसिसिपी, ओहायो, लुइसियाना और टेनेसी नेशनल गार्ड सहित कई राज्यों से 1,900 से अधिक सैनिकों को बुलाया गया है.

ट्रंप की नेशनल गार्ड के जवानों से मुलाकात 

ट्रंप ने गुरुवार (21 अगस्त 2025) को दक्षिण-पूर्वी वाशिंगटन में कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नेशनल गार्ड के जवानों से मुलाकात की और अन्य शहरों में भी इसी तरह के अपराध दमन अभियान शुरू करने का अपना संकल्प दोहराया. CNN ने शुक्रवार को एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने वाशिंगटन की सड़कों पर गश्त करने वाले नेशनल गार्ड के सदस्यों को अपने सर्विस हथियार साथ रखने का आदेश दिया है. हेगसेथ का यह निर्देश पेंटागन के पिछले दिशा-निर्देशों से अलग है. पेंटागन ने पहले कहा था कि अगर हालात की जरूरत हो तो नेशनल गार्ड के सदस्यों को हथियार दिए जा सकते हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 अगस्त 2025 को वाशिंगटन डीसी में अपराध को “नियंत्रण से बाहर” करार देते हुए अपराध आपातकाल घोषित किया. जवाब में, बोसर ने कहा कि अपराध न केवल 2023 से कम हुआ है, बल्कि 2019 से भी कम हुआ है, और कहा कि हम हिंसक अपराध के मामले में 30 साल के निचले स्तर पर हैं.

ये भी पढ़ें:  एलन मस्क ने कहा था Snake, 12 साल की उम्र में आए US… कौन हैं सर्जियो गोर, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया भारत में अमेरिका का राजदूत?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button