राज्य

13 year old boy missing from Alwar | अलवर से 13 वर्षीय बालक लापता: बैग और कपड़े दौसा रेलवे…

13 वर्षीय बालक रिषी जो गुम हो गया ।

अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय बालक रिषी 20 अगस्त को अचानक गुम हो गया। जानकारी के अनुसार, रिषी अपनी छोटी बहन सोनम के साथ प्राइवेट स्कूल से छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। रास्ते में गणपति कॉर्नर के पास रिषी रिक्शे से उतर गया, जबकि

.

परिजन पहले हरियाणा के पानीपत स्थित गुरूजी के आश्रम पहुंचे, क्योंकि रिषी दो माह पूर्व भी वहां अपने पिता का पीछा करते हुए गया था, लेकिन इस बार वह वहां भी नहीं मिला। इसी दौरान पिता विजय कुमार को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि दौसा रेलवे स्टेशन पर बच्चे का स्कूल बैग, किताबें, पैंट और आईकार्ड पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर परिजनों को सामान बरामद हुआ।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। रिषी 8वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि उसकी बहन सोनम कक्षा 6 में है। पिता विजय कुमार नल फिटिंग का काम करता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button