गोविंदा-सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा हैं बेहद खूबसूरत, ये 10 तस्वीरें हैं गवाह

येलो ड्रेस में टीना आहूजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस इस तस्वीर को और खास बना रहा है.
ब्लैक ड्रेस में टीना आहूजा का ये ग्लैमरस अंदाज़ और कॉन्फिडेंट पोज उनकी शानदार पर्सनैलिटी को बखूबी दिखाता है.
पीच कलर के एथनिक आउटफिट में टीना आहूजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सिल्वर वर्क वाला ये ड्रेस उनके पूरे लुक को और भी रॉयल टच दे रहा है. लंबे झुमके और नैचुरल मेकअप उनके एथनिक स्टाइल को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रहे है. खुले बालों के साथ टीना का यह ट्रेडिशनल अंदाज बेहद एलीगेंट और ग्रेसफुल है.
शिमरी ड्रेस में टीना आहूजा का ये लुक ग्लैमर और एलीगेंस का शानदार कॉम्बिनेशन है. उनका सॉफ्ट कर्ल्स वाला हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को और भी परफेक्ट बना रहा है. मिनिमल मेकअप और क्यूट स्माइल के साथ टीना की ये पिक्चर-परफेक्ट लग रही है.
ब्राउन इंडो-वेस्टर्न अटायर में टीना आहूजा का ये लुक बेहद रॉयल और यूनिक है. गोल्डन ज्वेलरी उनके स्टाइल को और भी ग्रेसफुल बना रही है. हेयरस्टाइल सिम्पल रखते हुए उन्होंने अपने आउटफिट को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाया है.
एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट स्टाइल ड्रेस में टीना आहूजा का ये मॉडर्न लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी को और उभारते हैं. ये तस्वीर उनके वेस्टर्न फैशन सेंस को बखूबी दर्शाती है.
ग्लिटरी पिंक साड़ी में टीना आहूजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माथे पर सजी मांगटीका और सॉफ्ट कर्ल्स वाला हेयरस्टाइल उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी रॉयल टच दे रहा है. उनकी प्यारी मुस्कान इस फोटो को पिक्चर-परफेक्ट बना रही है.
ब्लैक टॉप और पिंक स्कर्ट में टीना आहूजा का यह वेस्टर्न लुक काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लग रहा है. ओपन वेवी हेयर और हाई हील्स उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. कॉन्फिडेंट पोज और एलीगेंट एक्सप्रेशन उनकी पर्सनैलिटी को अलग ही लेवल पर ले जाते हैं.
ऑल ब्लैक आउटफिट में टीना आहूजा का यह लुक बेहद क्लासी और रॉयल लग रहा है. सिंपल मेकअप और टाइड-अप हेयरस्टाइल उनकी पर्सनैलिटी को और भी एलीगेंट बना रहे हैं. स्ट्रेट पोज़ और कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन से उन्होंने इस फोटो को हाई-फैशन टच दिया है.
गोल्डन-व्हाइट शिमरी आउटफिट में टीना आहूजा का यह ग्लैमरस अवतार दिल जीत लेता है. केप स्टाइल जैकेट उनके पूरे ड्रेस को और भी रॉयल बना रहा है. न्यूड टोन मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल उनके कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी को उभारते हैं.
Published at : 23 Aug 2025 01:43 PM (IST)