मनोरंजन

Bigg Boss 19: कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर? किस टाइम पर और कहां देख सकेंगे ये शो? जानें-…

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. फैंस इस शो के टेलीकास्ट होने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे इसके ग्रैंड प्रीमियर में बस एक दिन बाकी है, और ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए भी एक्साइटेड होगा कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो को कब और कहां देख सकते हैं तो चलिए यहां आपके लिए बिग बॉस 19 से जुड़ी हर डिटेल है.

बिग बॉस 19 कब और कहां देखें?
इस साल, ‘बिग बॉस 19’ के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. जहां हर साल बिग बॉस का प्रीमियर जियो हॉटस्टार और टीवी पर एक साथ होता था, वहीं इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म का पलड़ा भारी है क्योंकि हर एपिसोड जियो हॉटस्टार पर डेढ़ घंटे पहले टेलीकास्ट होगा.

  • इसी के साथ बता दें कि ये शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट होगा.
  • बाद में ये कलर्स टीवी पर रात 10:30 से आएगा.
  •  इसलिए, जो भी फैंस इसे प्रीमियर होते ही देखना चाहते हैं, वे जियो हॉटस्टार का ऑप्शन चुन सकते हैं.
  •  जबकि कलर्स टीवी के एक्सपीरियंस को पसंद करने वाले दर्शक कलर्स टीवी पर हर दिन नए एपिसोड देख सकते हैं.

थीम और टीज़र के बारे में
टीज़र में, सलमान खान ने इस साल की थीम में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया और बताया कि सीज़न 19 में “घरवालों की सरकार” होगी जो घर के अंदर सत्ता में एक बड़े बदलाव का संकेत है. उन्होंने “बहुत मज़ा” का वादा भी किया और सभी से तैयार रहने की रिक्वेस्ट भी की. टीजर में सलमान खान एक अट्रैक्टिव नेहरू जैकेट पहने और ब्लैक कैट कमांडो के साथ नज़र आते हैं.

सलमान खान ने एक बयान में शो के नए ट्विस्ट पर बात करते हुए कहा, “मैं काफी लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं और जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नए सिरे से पेश करता है और इस बार, यह घरवालों की सरकार है, और जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगें, तो मामला गड़बड़ा जाता है, तभी दरार पड़ने लगती है और घर युद्धक्षेत्र में बदल जाता है. इतने सालों बाद, मैं सच में कह सकता हूं कि मैं भी आपकी तरह यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि यह सब कैसे होता है.”


बिग बॉस 19 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स
हालांकि ऑफिशियल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी भी अनाउंस नहीं की गई हैं.लेकिन बिग बॉस सीज़न 19 में शामिल होने वाले एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स में अशनूर कौर, गौरव खन्ना, ज़ीशान क़ादरी, पायल धारे, धीरज धूपर और फेमस कंटेंट क्रिएटर जैसे अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-‘यार तू वापस आजा…’, तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button