राज्य

Two lifts of Bangar Hospital are out of order | बांगड़ हॉस्पिटल की दो लिफ्ट खराब: ऑपरेशन के बाद…

पाली में ऑपरेशन के बाद मरीज को बाहर सड़क से होकर मातृ और शिशु  स्वास्थ्य केंद्र भवन में बने भामाशाह रूम के जाते हुए।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के मातृ और शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन में बनी दो लिफ्ट पिछले कुछ समय से खराब पड़ी है। इसे में सीजेरियन सहित अन्य ऑपरेशन के बाद महिला मरीजों भामाशाह केंद्र तक लाने ले जाने में दिक्कत हो रही है। उन्हें बाहर से खस्ताहाल सड़क से व्

.

मातृ और शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन में बना भामाशाह कक्ष।

दरअसल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मातृ और शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन में बनी दो लिफ्ट पिछले कुछ दिनों से खराब पड़ी है। लिफ्ट ठीक थी तब हॉस्पिटल के कर्मचारी मरीज को भामाशाह योजना की करवाई करवाने लिफ्ट से होकर सीधे भामाशाह रूम तक पहुंच जाते थे। लेकिन अब लिफ्ट खराब होने के चलते ऑपरेशन के बाद महिला मरीजों को व्हीलचेयर पर बिठाकर सखी केंद्र के आगे की खस्ताहाल रोड से होकर मातृ और शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन के मुख्य गेट से होकर भामाशाह कक्ष तक लेकर जाना पड़ रहा है। इसे में टाइम भी ज्यादा लग रहा ओर खस्ताहाल सड़क से व्हीलचेयर पर मरीज को ले जाने के दौरान उसके नीचे गिरने का भी डर रहता है।

दो ऑपरेशन हुए मरीज के

फालना की मोनिका कुमारी ने बताया कि मरीज सुखदेवी के दो ऑपरेशन हुए है। लिफ्ट खराब होने के कारण बाहर धूप से व्हीलचेयर से खस्ताहाल सड़क से मरीज को भामाशाह रूम तक लाया जा रहा है। नीचे गिरने का भी डर रहता है। लिफ्ट दुरुस्त करवानी चाहिए हॉस्पिटल प्रबंधक को।

जल्द दुरुस्त करवाते है लिफ्ट

मामले में बांगड़ हॉस्पिटल के कार्यवाहक अधीक्षक rk विश्नोई ने कहा कि टेक्नीशियन से बोलकर जल्द ही दोनों लिफ्ट को दुरुस्त कर

वाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button