Swadeshi Jagran Manch appeals to entrepreneurs | स्वदेशी जागरण मंच की उद्यमियों से अपील: विदेशी…

इसमें प्रांत संयोजक सुरेंद्र कुमार नामा, प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह समेत सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 35 उद्यमी मौजूद थे।
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संगठक सतीश कुमार ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका टैरिफ बढ़ाकर भारत के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है। वह अपनी शर्तें भारत पर थोपना चाहता है।
.
सतीश कुमार ने कहा कि भारतीय नागरिकों को दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। उद्योगों में स्वदेशी मशीनों और उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए। स्थानीय उत्पादों के प्रयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इससे विदेशी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निर्भरता कम होगी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन, तुर्की और अजैरबान का रवैया भारत समर्थक नहीं रहा है। इन देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है। प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. धर्मवीर चंदेल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं का पूर्ण उपयोग और विदेशी उत्पादों का परित्याग है।
बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें प्रांत संयोजक सुरेंद्र कुमार नामा, प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह समेत सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 35 उद्यमी मौजूद थे। बैठक फरिश्ता एक्सपोर्टर्स में आयोजित की गई।