Air India: टेकऑफ से तुरंत पहले पायलट ने अचानक रोक दिया प्लेन, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी

दिल्ली से अमृतसर की उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान को पायलट ने अचानक उड़ान भरने से पहले रोक दिया. यात्रियों से भरे एअर इंडिया के बोइंग 787 विमान को उड़ान से चंद सेकंड पहले क्यों रोकना पड़ा इसकी पुष्टि अभी तक एअरलाइन ने नहीं की है.
यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
एअर इंडिया का यह विमान रनवे पर चढ़ने ही वाला था और अचानक पायलट ने वापस लौटने का फैसला किया, जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्रियों ने बताया, “आज हमारी जान बची है.”
बीते कुछ दिनों से एअर इंडिया की फ्लाइट को लेकर की दिक्कतें देखी गई हैं. मुंबई से जोधपुर के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI645 को शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को टेक-ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा था. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे विमान को बम की धमकी
मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एअर इंडिया की एक घरेलू फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार (22 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. घटना के बाद एयरपोर्ट पर तुरंत आपातकाल घोषित कर दिया गया. धमकी के बाद सुबह करीब आठ बजे फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया गया, जिसके बाद विमान को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन बे में ले जाया गया. इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बम की धमकी की वजह से विमान के अंदर बैठे लोगों में भी भय का माहौल था.
कोच्चि से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI504 में 17 अगस्त को टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद फ्लाइट में देरी हुई थी. कॉकपिट क्रू स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करते विमान को वापस बे पर ले गए.
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, CM स्टालिन और सिद्धारमैया… राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे ये दिग्गज